- 3,687 बच्चों ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

UNNAO: जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों में शनिवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हुई। नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद से 5,630 च्च्चे पंजीकृत हुए थे। जिसमें से 1,943 च्च्चों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। कुल 3,687 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से ही अभिभावकों का अपने च्च्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों में आना शुरू हो गया था। परीक्षा पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे प्रारंभ हुई। दोपहर 1:30 बजे परीक्षा समाप्त हुई। परीक्षा के समाप्त होने के पहले से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अपने च्च्चों को लेने के लिए उनके अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। परीक्षा देकर निकले च्च्चों में उत्साह रहा। उनका कहना था कि वह लोग पहली बार किसी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केबी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके विद्यालय में 745 च्च्चों के पंजीकरण के सापेक्ष 354 च्च्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग नहीं किया जबकि 391 च्च्चों ने परीक्षा दी है। राजकीय बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन भारती ने बताया कि उनके विद्यालय में कुल 454 च्च्चे पंजीकृत थे। जिसमें से 329 च्च्चों ने परीक्षा दी है। जबकि 125 च्च्चे अनुपस्थित रहे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आरआर कसर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है।