- गढ़वाल रीजन में 10 सेंटर्स पर ऑर्गनाइज हुआ बीएड एंट्रेंस एग्जाम

- संडे को बीएड एंट्रेंस एग्जाम में 1975 कैंडिडेट्स हुए शामिल

DEHRADUN : श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड बीएड कॉलेजेज की 1400 बीएड सीट्स पर एडमिशन के लिए संडे को एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज किया गया। गढ़वाल रीजन में 10 सेंटर्स पर ऑर्गनाइज हुए एग्जाम में 2249 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हुए थे, जबकि 1975 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।

274 कैंडिडेट रहे गैरहाजिर

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा। उदय सिंह रावत ने बताया कि संडे को दो पालियों में एग्जाम ऑर्गनाइज किया गया। एग्जाम मार्निग 10 से 12 बजे के बीच लैंग्वेज व जनरल नॉलेज और 2 से 5 की पाली में एप्टीट्यूड टेस्ट ऑर्गनाइज हुआ। एग्जाम में पहली पाली में कुल 1975 उपस्थित रहे, जबकि 274 गैरहाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में 1973 ने एग्जाम दिया, जबकि 277 कैंडिडेट्स गैरहाजिर रहे। एग्जाम गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि, बिड़ला कैंपस श्रीनगर, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, ओआईएमटी ऋषिकेश, एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून, बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की और एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में ऑर्गनाइज किया गया। उन्होंने बताया कि एग्जाम के लिए सभी सेंटर्स पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। सभी सेंटर्स पर एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

-------------------

नर्सिग रि-टेस्ट में 126 कैंडिडेट्स हुए शामिल

DEHRADUN: क्क् जुलाई को हुए एमएससी नर्सिग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग एंट्रेंस के दौरान कैंडिडेट्स को गलत क्वेश्चन पेपर बांटे जाने के चलते यूनिवर्सिटी ने रि-टेस्ट कराने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में संडे को एचएनबी मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम दोबारा कराया गया। एग्जाम में क्ब्8 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे, जबकि क्ख्म् कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। हेमवती नंबर बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकिशन यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर डा। विजय जुयाल ने बताया कि एग्जाम हल्द्वानी और देहरादून के दो सेंटर्स पर ऑर्गनाइज किया गया। देहरादून सेंटर पर 9भ् और हल्द्वानी सेंटर पर फ्क् कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। एग्जाम शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हुआ।