दोनों टीमों की आक्रामक शुरुआत
न्यूजीलैंड के लिए निक हेग (पांचवें मिनट) और जारेड पांचिया (27वें मिनट) ने एक-एक गोल कर जीत दिलाई। सरदार सिंह की अगुआई वाली टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन जल्द ही कीवी टीम ने भारत पर हमले तेज कर दिए। इसका फायदा उसे पांचवें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। निक ने बिना कोई गलती किए गेंद जाल में अटका कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

निकिन थिमैया की कोशिश नाकाम
इसके बाद भारतीय टीम की ओर से निकिन थिमैया ने प्रतिद्वंद्वी के डी में जाकर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन कीवी डिफेंस ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। दूसरे क्वार्टर भारतीय खिलाडिय़ों ने फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए हमले तेज कर दिए। आकाशदीप ने गेंद रमनदीप सिंह की ओर बढ़ाई, लेकिन वह गोल नहीं कर पाए। खेल के 27वें मिनट में न्यूजीलैंड ने काउंटर अटैक करते हुए जारेड के फील्ड गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारत ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए दो अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड की 'ए' टीम को हराया था।

inextlive from Sports News Desk