- रायपुर इलाके में वर्ष 2017 में सामने आया था लाखों का लैंड फ्रॉड

- चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

देहरादून, जमीन धोखाधड़ी के एक मामले में रायपुर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एसआईटी में दर्ज हुआ था मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाने में जानकी देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद पोखरियाल ने साल 2017 में रायपुर में 26 लाख रुपये में हेमेंद्र नेगी निवासी रायपुर से जमीन खरीदी थी। सौदे के बाद पता चला कि यह जमीन माया देवी त्रिपाठी के नाम दर्ज है। इसके बाद पीडि़त ने एसआईटी में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। एसआईटी जांच में मामला सही पाए जाने के बाद 12 जनवरी को हेमेंद्र नेगी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी हेमेंद्र नेगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में सुमित कुमार (फर्जी गवाह) व बबीता मेहरा (फर्जी माया त्रिपाठी) फरार चल रहे थे, इन आरोपियों को 12 फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में दो अन्य आरोपितों राजेंद्र पाल निवासी सतीवाला बाग, रांझावाला व अशोक कुमार पाल निवासी गोरखपुर चौक, बड़ोवाला को पुलिस ने लाडपुर रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।