हादसे के बाद मैच रद्द
इंग्लिश काउंटी के टी-20 मैच के दौरान कैच लेने के चक्कर में दो खिलाड़ियों आपस में टकरा गए। एक का जबड़ा टूट गया और वह मैदान पर ही अचेत हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। हादसे के बाद मैच रद्द कर दिया गया। स्थानीय अरुनडेल कैसल क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सरे और ससेक्स का मैच खेला जा रहा था। फिल्डिंग के दौरान सरे के दो खिलाड़ी, मोइसेस हैनरीक और रोरी बर्न्स आपस में टकरा गए। कंगारू मूल के मोइसेस का जबड़ा टूट गया। मोइसेस आईपीएल-2015 में हैदराबाद की टीम के लिए खेल चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ससेक्स के बल्लेबाज स्टेफन पिओलेट ने टॉम कुरेन की गेंद को उछालकर मारा, जिसे पकड़ने के लिए दोनों खिलाड़ी दौड़े और टकरा गए। जिससे दोनों चोटिल हो गए।

मैदान पर आई एंबुलेंस

हादसे के तुरंत बाद ही मैदान पर एंबुलेंस बुलाई गई और 45 मिनट बाद दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया। बाद में दोनों कप्तानों की सहमति के बाद मैच रद्द कर दिया गया। घायल होने से पहले मोइसेस चार ओवर स्पैल में 23 रन देकर 3 विकेट ले चुके थे। उन्होंने पिछले माह समाप्त हुए आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 4 टी-20 खेल चुके हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk