- 19,83,353 लाख की चपत एक दिन में मेरठ रीजन को

- 52 प्रतिशत फ्री टिकट पर हुई यात्रा मेरठ रीजन में

- 99 प्रतिशत तकरीबन फ्री टिकट हुए जारी सोहराब गेट से

- 94,79,813 लाख रुपये रक्षाबंधन पर रोडवेज को नेट इंकम

- 37,898 फ्री टिकट की संख्या रही रक्षाबंधन के दिन

- 19,83353 रुपए के फ्री टिकट रक्षाबंधन पर हुए जारी

- 7,12,564 रुपए का सोहराबगेट डिपो को सबसे ज्यादा नुकसान

- 1,63,281 रुपए के करीब फ्री टिकट कटे गढ़ डिपो पर

- 6,51,660 रुपए का नुकसान भैंसाली डिपों को एक दिन में

- 40 प्रतिशत रहे फ्री टिकट भैंसाली डिपो से

- 40 प्रतिशत लांग रुट की बसों का कलेक्शन अभी बाकी

-5 डिपो से बसों का संचालन होता है मेरठ रीजन में

- सोहराबगेट डिपो, भैंसाली डिपो, मेरठ डिपो, गढ़ और बडौत

मेरठ। रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री योगी की बहनों को मुफ्त सफर की घोषणा इस बार रोडवेज निगम को भारी पड़ गई। बहनों को फ्री में यात्रा कराने में मेरठ रीजन को एक दिन में करीब 19 लाख 83 हजार 353 रुपये का नुकसान हो गया। जबकि करीब 40 प्रतिशत लंबी दूरी की बसों की कमाई अभी बाकी है जो मंगलवार तक डिपो में वापस नही पहुंची थी।

वर्जन

रोडवेज ने रक्षाबंधन पर सकुशल यात्रा संपन्न कराई है। हालांकि इससे रोडवेज की आय पर फर्क पड़ा है। एक दिन की आय में काफी कमी आई है।

- एसके बनर्जी, आरएम रोडवेज