heavyweight  jewellery का बढ़ा चलन
सालग करीब आते ही आगराइट्स में गोल्ड की शॉपिंग करने की रफ्तार तेज हो जाती है। ऐसे लोगों के लिए राहत की बात यह है कि कम दामों में हेवी लुक की ज्वेलरी बाजारों में मिल रही है। तनिष्क ज्वेलरी के ओनर के मुताबिक गोल्ड हर कोई खरीदना चाहता है। रेट में बढ़ोत्तरी के चलते ज्यादातर कस्टमर्स लाइटवेट ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसके चलते पांच ग्र्राम की ज्वेलरी की बनावट ऐसे की जाती है कि वो दिखने में आठ से 10 ग्र्राम की लगती है। इस तरह से ज्वेलरी का पूरा सेट जहां 90 हजार रुपए में बन जाता है। वहीं, सेम लुक वाले हेवी सेट की कीमत करीब दो लाख पड़ती है। ऐसे में कस्टमर्स को आधे दामों में ही हेवी लुक वाली ज्वेलरी मिल जाती है।
20 Percent बढ़ा Market
दो महीने पहले गोल्ड 30 हजार के पार पहुंच गया था। लास्ट दो मंथ से गोल्ड में एक से ढ़ेड हजार की गिरावट आई है। गोल्ड का डाउन मार्केट और वेडिंग सीजन होने के चलते कस्टमर्स शोरूम्स पर इंक्वायरी करने पहुंच रहे हैं। लक्ष्मणदास ज्वेलर्स के ओनर रोहिन हेमदेव ने बताया कि मार्केट में 20 परसेंट की बूम है। 21 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलने वारी सालग में मार्केट लास्ट ईयर से बेहतर होगा। 13 मई को आने वाली अक्षय तृतीय को लेकर भी बाजार में काफी तेजी है। ऐसे में बाजार और रौनक देखने को मिलेगी।
सोना की है धार्मिक महत्ता
इंडियन कल्चर में गोल्ड की अपनी महत्ता है। गोल्ड का धार्मिक महत्व भी है। ज्योतिषाचार्य पंडित सुधानंद ने बताया कि गोल्ड पावर और स्टेट्स का साइन है सोना मंगल और बृहस्पति ग्र्रह का मैटल माना जाता है। मेरिड लाइफ के लिए दोनों ग्र्रह बहुत महत्त रखते  है। लेडीज के लिए गोल्ड ज्वेलरी में मंगलसूत्र और टीका सबसे ज्यादा महत्ता रखते है।

Gold का रेट हुआ Down
आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड रुठ गई हो तो उसे मनाने के लिए गोल्ड बेहतर ऑप्शन है। ये रुठना मनाना आपकी जेब पर सस्ता पडऩे वाला है। इन दिन सोने के दामों में गिरावट आयी है। महेश्वरी ज्वेलर्स के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि क्लोजिंग की वजह से गोल्ड के रेट में थोडी कमी आयी है। ऐसे में कस्टमर्स का फुटफाल बढ़ गया है। वेडिंग सीजन के लिए लोगों ने गोल्ड की बुकिंग अभी से शुरु कर दी है।

Figure Speak
Jewellery  Weight  Rate
Bangles    7gm      21,000
Earring      5gm     15.000
Chain        5gm     15,000
Gold set    20gm   90,000

31 मार्च के बाद बाजारों में अचानक बूम आ गया है। जुलाई तक होने वाली मेरिज के लिए लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैैं।
रोहिन हेमदेव, ओनर, लक्ष्मणदास ज्वेलर्स

अक्षय तृतीय पर हमेशा गोल्ड खरीदता हूं। इस बार गोल्ड के रेट में थोड़ी गिरावट भी आई है। इसके चलते अभी से वाइफ के लिए ज्वेलरी बुक करा दी है।

अखिलेश अग्र्रवाल
मार्केट में लाइट वेट ज्वेलरी की वेरायटी आ गई है। इसके अलावा गोल्ड के रेट भी थोड़े कम हो गए हैं। ऐसे में ज्वेलरी सेट खरीदने आई हूं।
रचना पांडे

Story By-sharma.neeraj@inext.co.in

Business News inextlive from Business News Desk