ईबे और ओएलएक्स पर भी अवेलेबलईबे और ओएलएक्स पर भी अवेलेबल

चाईनीज फोन कंपनी ओएलएक्स ने इंडिया में अपने स्मार्टफोन बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लुसिव डील की है. इसके पहले यह मोटोरोला और माइक्रोमैक्स भी इस तरह की डील कर चुकी हैं. लेकिन जिआओमी के मामले में एक नई चीज सामने आ रही है. दरअसल जिआओमी के स्मार्टफोन ओएलएक्स और ईबे पर भी अवेलेबल हैं. गौरतलब है कि इस डिवाइस की कीमत 13999 रुपये है जबकि ओएलएक्स और ईबे पर यह डिवाइस 19000 रुपये और 17999 रुपये में मिल रहा है.20000 स्मार्टफोन बिके 2.3 सेंकेंड में

इंडिया में जिआओमी के स्मार्टफोनों का क्रेज कम होने का नाम नही ले रहा है. कंपनी ने Mi 3 स्मार्टफोन की 20000 युनिट्स की पांचवी खेप फ्लिपकार्ट पर 19 अगस्त को कस्टमर्स के लिए अवेलेबल कराई थी. इसके बाद यह डिवाइस साइट पर ऑर्डर के लिए अवेलेबल होते ही ऑउट ऑफ स्टॉक हो गई. गौरतलब है कि कंपनी ने इसके लिए पहले ही सूचना अवेलेबल कराई थी कि 19 अगस्त को 20 हजार स्मार्टफोन बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे.

कुल कितने फोन बिके और कब

इस कंपनी ने इंडिया में 3 स्मार्टफोन लांच किए थे जिनमें से Mi 3 को 22 जुलाई को लांच किया है. जब इस डिवाइस को पहली बार लांच किया गया था तो स्टॉक के अवेलेबल होते ही 40 मिनट के अंदर स्टॉक खत्म हो गया था. इसके बाद 29 जुलाई को डिवाइस जब दुबारा अवेलेबल हुई तो पांच सेकेंड में डिवाइस ऑउट ऑफ स्टॉक हो गई. इन दो किश्तों में 20 हजार फोन बिके थे. इसके बाद तीसरी बार 5 अगस्त को 15 हजार फोन का स्टॉक 2 सेकेंड में खत्म हो गया था. इसके बाद इस फोन की चौथी खेप 12 अगस्त को अवेलेबल हुई तो 20 हजार फोन सिर्फ 2.4 सेकेंड में खत्म हो गए. आज जब इसकी पांचवी खेप लांच हुई तो यह 2.3 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया.

रजिस्ट्रेशन की दरकार

इस फोन को फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए लोगों को रजिस्टर कराना पड़ता है. इस हिसाब से नई डिवाइस के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम छह बजे से शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि यह फोन अगली बार 2 अगस्त को अवेलेबल होगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk