-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत कराया गया सत्यापन

-शहर में धड़ल्ले से अपात्र लोगों को जारी कर दिए गए राशन कार्ड

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में राशन विभाग की उस वक्त पोल खुल गई जब जांच में पाया गया कि शहर में ख्ख्,फ्भ्7 राशन कार्डधारक अपात्र पाए गए। फर्जी तरीके से इन लोगों के राशन कार्ड बना दिए गए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत हुई जांच में यह बात सामने आई है। यह आंकड़ा भ्0,000 के पार भी जा सकता है। इस जांच के बाद डीएसओ ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है।

दिए गए थे जांच के आदेश

योगी सरकार के गठन के बाद ऐसी शिकायत शासन को मिल रही थी कि अपात्र लोगों को भी फर्जी तरीके से राशन कार्ड बांट दिए गए हैं। जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत हुई जांच में यह खुलासा हुआ, जिसके बाद यह तय माना जा रहा है के जिम्मेदारों पर गाज गिरेगी। शहर में मौजूदा समय में 7,क्फ्,000 कार्डधारक हैं, जिसमें से फिलहाल ख्ख्,फ्भ्7 फर्जी पाए गए हैं। फर्जी पाए गए सभी राशन कार्डो को निरस्त कर दिया गया है।