110 वार्डो में तस्वीर होगी साफ, आठ नगर पंचायतों में 115949 मतदाता

नगर निगम के जोन छह में सबसे अधिक और सबसे कम वोटर जोन 4 में

LUCKNOWनिकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, वार्डो में प्रत्याशियों ने एक-एक वोट के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। आंकड़ों से साफ है कि इस बार लखनऊ के 110 वार्डो में 23 लाख के करीब मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि अभी यह तस्वीर तो साफ नहीं हुई है कि हर वार्ड से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे लेकिन पिछले चुनाव के आंकड़ों पर नजर डाले तो हर वार्ड से आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में आ सकते हैं।

अपडेट मतदाता सूचियों का प्रकाशन

हाल में ही जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम कौशल राज शर्मा ने अपडेट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया था। इसमें नगर निगम व नगर पंचायतों की वार्डवार मतदाता संख्या के साथ ही मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों तथा पात्र मतदाता जनसंख्या पर चयनित वोटरों के अनुपात को अंतिम तौर पर शामिल किया गया है।

ये हैं आंकड़े

कुल वार्ड-110

कुल मतदाता-2323365

कुल नगर पंचायतें-8

इनके अंतर्गत वार्ड-206

मतदाता-115949

जोन 6 में सबसे अधिक मतदाता

आपत्तियों के निस्तारण के बाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अधिक मतदाता जोन 6 में 442872 तथा सबसे कम मतदाता जोन 4 में 173594 सामने आए हैं। इसी तरह आठ नगर पंचायतों में सर्वाधिक 45702 वोटर नगर पंचायत बक्शी का तालाब और सबसे कम 5542 मतदाता नगर पंचायत इटौंजा में दर्ज हुए हैं।

मतदाता एक नजर में (निगम जोन)

1.नगर निगम जोन-एक के 14 वार्डो में 272615 मतदाता

2-जोन-दो के 12 वार्डो में 241507 मतदाता

3- जोन-तीन के 19 वार्ड क्षेत्रों में 390754 मतदाता

4-जोन-पांच के 10 वार्डो में 232308 मतदाता

5-जोन-सात के 13 वार्डो में 311262 मतदाता

6-जोन-आठ के 12 वार्डो में 258453 मतदाता

नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा बीकेटी, सबसे कम इटौंजा में

नगर पंचायतों की मतदाता सूचियों में सर्वाधिक 45702 मतदाता नगर पंचायत बक्शी का तालाब के 19 वार्ड क्षेत्रों में जबकि सबसे कम 5542 वोटर नगर पंचायत इटौंजा के 10 वार्ड क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही नगर पंचायत अमेठी के 11 वार्ड में 11147 वोटर, नगर पंचायत काकोरी के 13 वार्ड में 15959 वोटर, गोसाईगंज के 10 वार्ड में 7798 वोटर, नगराम के 10 वार्ड में 8737, मलिहाबाद के 13 वार्ड में 15091 वोटर और महोना के 10 वार्ड में 5983 वोटर दर्ज हुए हैं। नगर निगम के आठ जोन के 110 वार्ड क्षेत्रों व आठ नगर पंचायतों के 96 वार्डो की अंतिम प्रकाशित वोटर लिस्ट में कुल 205450 नए वोटरों के नाम जुड़े जबकि 179681 वोटरों के नाम सत्यापन बाद सूची से हटाए गए। ।

मतदाता सूची एक नजर में

नाम वार्ड मतदान केंद्र पोलिंग सेंटर मतदाता बढ़े/घटे

नगर निगम 110 542 2069 2323365 49511

इटौंजा 10 5 10 5542 39

बीकेटी 19 22 48 45702 3027

काकोरी 13 6 18 15959 308

मलिहाबाद 13 7 15 15091 245

महोना 10 4 10 4983 582

गोसाईगंज 10 3 10 7798 211

अमेठी 11 6 11 11147 265

नगराम 10 7 10 8737 238

कुल 206 601 2201 2439324 51756

चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें-

लखनऊ में वोटिंग-26 नवंबर

वोटिंग शुरू होगी-सुबह 7.30 बजे से

वोटिंग खत्म होगी-शाम 5.30 बजे

काउंटिंग होगी-1 दिसंबर

परिणाम आना शुरू होंगे-दोपहर 12 बजे के बाद

ये भी जानें

कुल मतदान केंद्र-542

कुल पोलिंग सेंटर-2069

कुल वोटर-2323365

बढ़े और घटे मतदाता-49511