- त्योहारी सीजन पर पीवीवीएनएल चौकन्ना, उतारी कर्मचारियों की टोल

Meerut। धनतेरस पर शहरवासियों को भरपूर बिजली मिली। इससे शहरवासियों ने बिजली कटौती से राहत की सांस ली। इसका सबसे बड़ा कारण जहां इमरजेंसी रोस्टिंग से छुटकारा रही, तो बिजली घरों पर बंद मेंटीनेंस कार्यो के चलते भी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई।

बंद रहेंगे मेंटीनेंस कार्य

त्यौहारी सीजन पर निर्बाध पावर सप्लाई को लेकर आए शासन के निर्देश पर पीवीवीएनएल ने गंभीरता दिखाई है। इसी का नतीजा है कि शहर के बिजली घरों पर चल रहे मेंटीनेंस कार्य फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। एसई अर्बन आरके राणा ने बताया कि त्योहारी सीजन पर निर्बाध आपूर्ति मुहैया कराने के लिए चार दिनों तक लाइन मेंटीनेंस कार्य बंद रखे गए हैं।

लोकल फॉल्ट के लिए बनाई टीम

एसई ने बताया कि त्योहारों के दौरान लोकल फॉल्ट रोकने के लिए बिजली घरों पर स्पेशल टीम बनाई गई हैं। प्रत्येक बिजली घर पर तीन-तीन कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई। लोकल फॉल्ट की कोई सूचना मिलते ही उसके त्वरित निस्तारण की व्यवस्था की गई है।

त्योहारी के दौरान लाइन मेंटीनेंस कार्य बंद रखे जाएंगे। शहरवासियों को निर्बाध पावर सप्लाई मुहैया कराना है। आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है।

-आरके राणा, एसई अर्बन मेरठ