RANCHI : शहर के मॉल और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स को मनमाना पार्किग चार्ज वसूलना महंगा पड़ेगा। इन्हें हर हाल में ग्रीन पार्किग चार्ज को लागू करना होगा। जो मॉल व मार्केटिंग कॉम्पलेक्स इसे नजरअंदाज करेंगे, उनपर 25 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहले चरण में छह बड़े मॉल को इस बाबत नोटिस भेजा जा रहा है। इसके अलावा उन मार्केटिंग कॉम्पलेक्स की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जहां पार्किग चार्ज को लेकर मनमानी का खेल चल रहा है।

दो बार भेजा जाएगा नोटिस

एएमसी विद्यानंद शर्मा ने बताया कि ग्रीन पार्किग चार्ज को लेकर सभी मॉल व मार्केटिंग कॉम्पलेक्स को नोटिस भेजा जा रहा है। लेकिन, इसके बाद भी जो अपनी मर्जी से पार्किग चार्ज वसूलते रहेंगे, उन्हें एक बार और नोटिस भेजा जाएगा। फिर भी भी वे अगर अपनी मनमर्जी से पार्किग चार्ज लिया तो उन्हें 25 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।

दर्ज करा सकते हैं शिकायत

अगर किसी मॉल व मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में मनमाना पार्किग चार्ज वसूला जा रहा है तो आप भी इसकी शिकायत नगर निगम में दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद निगम की ओर से उस मॉल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। अगर इसके बाद भी वे पार्किग चार्ज वसूली में मनमानी करेंगे तो उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा।

इन मॉल को भेजा जा रहा नोटिस

नगर निगम ने पहले चरण में छह ऐसे मॉल को आइडेंटिफाई किया है, जहां पार्किग चार्ज का कोई रेट फिक्स नहीं है। इनमें मेन रोड का ग्लिट्ज मॉल, एसआरएस टावर, गैलेक्सिया मॉल, न्यूक्लियस, स्प्रिंग सिटी मॉल, आइलेक्स शामिल हैं। इन सभी मॉल में मनमाना पार्किग चार्ज वसूला जा रहा है।

लागू करना होगा ग्रीन पार्किग चार्ज

सभी मॉल एवं मार्केटिंग कॉम्पलेक्स को अब हर हाल में ग्रीन पार्किग चार्ज सिस्टम लागू करना होगा। इसके तहत टू व्हीलर की पार्किग के लिए 5 रुपए चार्ज होगा और उसकी वैलिडिटी तीन घंटे की होगी। इसके बाद प्रति घंटे पांच रुपए चार्ज लिया जाएगा। वहीं पूरे महीने के लिए 250 रुपए का पास जारी किया जाएगा। इसके अलावा कार की पार्किग के लिए 20 रुपए पहले तीन घंटे के लिए होगा। इसके बादग प्रति घंटे के लिए 20 रुपए चार्ज और महीने भर के लिए 500 रुपए का पास होगा।