- मतदान के लिए जोन 6 सबसे अधिक संवेदनशील

- जोन चार में सबसे कम संवेदनशील मतदान केंद्र

- संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और ड्रोन से होगी मॉनीटरिंग

- 206 वार्ड/नगर पंचायत

-602 मतदान केंद्र

- 2201 मतदान स्थल

- 249 सामान्य

- 92 संवेदनशील

- 113 अतिसंवेदनशील

- 59 अतिसंवेदनशील प्लस

LUCKNOW: नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नगर निगम व नगर पंचायतों को वार्डवार संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में चिन्हित किया गया है। लखनऊ में नगर निगम व नगर पंचायतों के कुल 206 वार्डो के 602 मतदान केंद्रों पर 2201 मतदान स्थल बनाये गये हैं। जिनमें से 249 सामान्य, 92 संवेदनशील, 113 अतिसंवेदनशील और 59 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के चिन्हित किए गए हैं।

संवेदनशील बूथ हुए कम

राजधानी में 26 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिनके लिए प्रचार जोरों पर है। यह प्रचार 24 नवंबर की शाम पांच बजे थम जाएगा। जिला प्रशासन ने दो नवंबर को लिस्ट जारी कर 138 संवेदनशील, 147 अतिसंवेदनशील और 68 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के होने की जारी की थी। लेकिन अब लगभग 18 दिन बाद प्रशासन ने संवेदनाशील बूथों की संख्या कम कर दी है। अब नगर निगम में 110 वार्ड में 542 मतदान केन्द्रों पर स्थापित 2069 मतदान स्थलों में से 80 संवेदनशील, 93 अति संवेदनशील व 53 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जबकि नगर पंचायतो के 96 वार्डो में 60 मतदान केन्द्रों स्थापित 132 मतदान स्थलों में 12 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील और 06 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जबकि नगर पंचायतो के 96 वार्डो में 60 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 132 मतदान स्थलों में 12 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील और 06 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि संवेदन शील और अतिसंवेदन शील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सभी को सीसीटीवी से लैस किया गया है साथ ही ड्रोन से भी उन पर निगरानी रखी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनसार सीसीटीवी और ड्रोन से आयोग खुद इन सभी पर नजर रखेगा।

जोन --वार्ड -मतदान केंद्र-मतदान स्थल--संवेदनशील-अति संवेदनशील--अति संवेदनशील प्लस

जोन 1--14--67--250--03--02--09

जोन 2--12--70--222--07--20--16

जोन 3--19--88--355--29--15--1

जोन 4--08--40--153--05--05--04

जोन 5--10--50--212--22--10--03

जोन 6--22--122--387--02--30--13

जोन 7--13--56--271--12--07--04

जोन 8--12--49--219--00--04--03

नगर पंचायत

अमेठी--11--06--11--00--00--01

इटौंजा--10--04--10--01--03--00

काकोरी--13--06--18--03--01--00

गोसाईगंज--10--03--10--00--00--01

नगराम--10--07--10--06--07--04

बीकेटी--19--23--01--07--07--08

मलिहाबाद--13--07--15--00--07--00

महोना--10--04--10--02--02--00