पॉजीटिव मिली रिपोर्ट में 26 मरीज इलाहाबाद के रहने वाले

ALLAHABAD: शहर में लगातार डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ रही है। थर्सडे को टेस्ट के बाद डेंगू के 26 नए मरीज चिह्नित किए गए।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में गुरुवार को 70 मरीजों का सैंपल आया। इसमें 27 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। पीडि़तों में 26 मरीज इलाहाबाद के हैं। इनमें सूरज (22) फूलपुर, अभिषेक अग्रवाल (27) नेवादा कालोनी अशोकनगर, शहजल खान (25) अतरसुइया, इंद्रजीत (25) एलनगंज, उमादेवी (50) बेली रोड न्यू कटरा, सीमा देवी (30) सुलेम सरांय, अंकुर पांडेय (28) नई बस्ती कीडगंज, शमशेर (37) नेवादा, अनकांजा मीर (23) बड़ा बघाड़ा, अमित मौर्य हथिगहा बाजार, राजू (20) वीरपुर कमलानगर, राजकुमार (32) नीवी लेडि़यारी, धर्मेद्र यादव (24) कर्मा, अंकिता मिश्रा (30) न्यू मम्फोर्डगंज, शिम्पी (19) लैनपुर शंकरगढ़, रोहित यादव (20) शिवपुरी कालोनी, धर्मेद्र कुमार (16) कटरा, कमलेश (40) लूकरगंज, आदित्य कुमार (18) ताशकंद मार्ग सिविल लाइंस, शिखा (20) छोटा बघाड़ा, सचिन (14), शोभा (50) छोटा बघाड़ा, माधव पांडेय (38) नैनी, प्रांशु (सात) झूंसी, राजीव गुप्त (31) म्योर रोड शामिल हैं।