28 ने कैंडीडेट्स ने कराया नामिनेशन
ईसीसी यूनियन इलेक्शन के प्रमुख पदों के लिए मंडे को 24 ब्वाएज और 4 गर्ल कैंडीडेट्स ने अपना नामिनेशन किया। समर्थकों के साथ पहुंचे स्टूडेंट्स ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दस्तावेज रखे और नामिनेशन की प्रक्रिया पूरी की। नामिनेशन के दौरान अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 5, मंत्री 6, संयुक्त मंत्री 7 व उपकोषाध्यक्ष के लिए 5 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की। नए इलेक्शन मॉडल के हिसाब से इस बार के इलेक्शन में क्लास रिप्रजेंटेटिव ही वोटिंग कर सकेंगे। ईसीसी यूनियन इलेक्शन के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ। संजय शुक्ल ने बताया कि लिंगदोह कमेटी के अनुसार चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंडे को नामिनेशन के बाद ट्यूजडे को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 31 को होने वाली वोटिंग में लगभग 150 वोटर शामिल होंगे.  

अध्यक्ष बनने के लिए थर्ड ईयर में होना जरूरी
ईसीसी के यूनियन इलेक्शन में अध्यक्ष पद पर चुनाव लडऩे के लिए कैंडीडेट्स को थर्ड इयर का स्टूडेंट होना जरूरी है। इसके साथ ही उनकी अटेंडेस पचास परसेंट से कम नहीं होनी चाहिए और ना ही उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की गई हो। इतना ही नहीं फेल हुए स्टूडेंट्स के चुनाव लडऩे पर भी पूरी पाबंदी है। डॉ। संजय शुक्ला ने बताया कि इसके साथ ही संयुक्तमंत्री व उपकोषाध्यक्ष पद पर र्फस्ट इयर व सेकेण्ड इयर के स्टूडेंट्स चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि उपाध्यक्ष व मंत्री पद पर सेकेण्ड इयर के स्टूडेंट्स ही अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। इस बार के इलेक्शन में साइंस से ज्यादा आर्ट के स्टूडेंट्स शामिल रहे। मंडे को हुए नामिनेशन में भी यही तथ्य सामने आए.

National News inextlive from India News Desk