साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 44.83 की औसत से कुल 18,426 रन बनाए हैं। जिसमें कि उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए हैं। अपने 24 साल के करियर में सचिन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसमें कि उनका वनडे में 15,000 रन बनाने का कारनामा भी दर्ज है। आयरलैंड के बेलफेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सीरीज के दूसरे मैच में सचिन ने 15 हजार रन का जादुई आंकड़ा छुआ। इस मैच के 18वें ओवर की तीसरी बाल में एक रन भागते ही सचिन ने नया इतिहास रच दिया था।

शतक बनाने से चूके
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। पहले वनडे में सचिन नर्वस नाइंटी का शिकार बने और 99 रन पर आउट हो गए। वहीं दूसरे मैच में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 93 रनों की पारी खेली और वनडे में 15 हजार बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए। आपको बताते चलें कि सचिन ने साल 2001 में 10 हजार रन पूरे कर लिए थे और अगले सात सालों में वह 15 हजार तक पहुंच गए।

डेब्यू मैच में जीरो, अब हैं हीरो

यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि सचिन अपने करियर के पहले दो वनडे मैचों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। तब यह किसी ने नहीं सोचा था कि उस समय 17 साल का यह लड़का आगे चलकर 15 हजारी बनेगा। खैर सचिन ने इसके लिए काफी मेहनत भी की। इतने लंबे करियर में सचिन कई बार इंजर्ड भी हुए लेकिन हर बार एक चैंपियन की तरह वापसी की और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के हीरो बने रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk