क्या हो सकता है कारण
जानकारी के अनुसार कमरे के अंदर एक तसले में कोयला जलता हुआ मिला है. कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद थे. इससे पुलिस कमरे में ऑक्सीजन की मात्र कम होने से दम घुटने को घटना की वजह मान रही है. मृतकों की पहचान राजेश (26), मुन्ना (24) व संतोष (35) के रूप में हुई है. उदय नामक कर्मचारी अभी आईसीयू में भर्ती है. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी गहराई से
हौजखास व कनॉट प्लेस में एक चश्मा शोरूम के मालिक सुधीर कुमार ओबरॉय परिवार के साथ कोठी संख्या एल- 2 में रहते हैं. शनिवार को उन्होंने पत्नी के जन्म दिन पर कोठी में पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी देर रात तीन बजे तक चली. मेहमानों के जाने के बाद रसोइया राजेश और घरेलू सहायक उदय कोठी के पिछले हिस्से में स्थित सर्वेट रूम में सोने के लिए जाने लगे. ज्यादा समय हो जाने की वजह से ड्राइवर संतोष और कोठी में माली का काम करने वाला मुन्ना भी उनके साथ सोने चले गए.

अभी आईसीयू में है उदय
खबर है कि चारों लोगों ने सर्दी से बचने के लिए कमरे के अंदर एक तसले में कोयला जलाकर रख लिया. रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे घरेलू सहायिका उन्हें जगाने पहुंची, तो घटना का पता चला. कमरे में चारों लोग बेहोश पड़े थे. जानकारी मिलने पर कोठी मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मैक्स अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया. राजेश, संतोष और मुन्ना को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उदय को मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार राजेश मूलरूप से झारखंड के कोडरमा जिले के हरिजन करमा गांव का रहने वाला था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk