क्रिकेटर की मौत

कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान सेना की फायरिंग में तीन युवकों की मौत के विरोध में अलगाववादी दलों ने आज कश्मीर में बंद बुलाया है। प्रदर्शन की शुरुआत सेना के एक जवान द्वारा कथित तौर पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद हुई थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में मारा गया एक यूवक नईम कादिर बट कश्मीर के नवोदित क्रिकेट खिलाडि़यों में एक था। नईम तीन वर्ष पूर्व अखिल भारतीय क्रिकेट कोचिंग कैंप के लिए भी चुना गया था। बीए प्रथम वर्ष के छात्र नईम ने अंडर-19 में खेलते हुए कई प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। प्रदर्शन के दौरान उग्र लोगों ने सेना के बंकर पर पत्थरबाजी की और सेना के बंकरों को आग लगाने की कोशिश की थी जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्यवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें तीन की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी है।

उग्र हुई भीड़

हिंसक भीड़ ने सुरक्षाबलों का बंकर भी फूंक दिया है। हिंसक झढ़पों में सात सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। कश्मीर के आईजीपी एसजेएम गिलानी ने बताया कि लोगों का आरोप था कि सेना के जवानों ने युवती से छेड़खानी की थी। आरोप लगाने वाले विरोधियों की भीड़ ने बंकर पर कब्जा करने की कोशिश की तो, पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। अब हालात काबू में है। पूरे क्षेत्र में प्रशासन ने अघोषित कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। संबधित अधिकारियों ने कहा है कि धारा 144 को लागू किया गया है। पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में तनाव बना हुआ है। सेना ने इस घटना पर शोक जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का यकीन दिलाया है। पुलिस ने भी मामला दज्र कर छानबीन शुरु कर दी है। मृतकों में से दो की पहचान नईम कादिर बट और मोहम्मद इकबाल के रुप में हुई है। नईम का बड़ा भाई जम्मू कश्मीर पुलिस में कार्यरत है।

लड़की ने कहा सेना का जवान नहीं था शरारती

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर को हंदवाड़ा के मुख्य बाजार में आरआर के बंकर के पास ही एक सार्वजनिक शौचालय में एक स्थानीय युवती गई। उसे शौचालय में जाते देख निकटवर्ती बंकर से एक जवान भी वहां पहुंच गया और उसने युवती से जबरदस्ती करने का प्रयास किया। युवती ने शोर मचा दिया और लोग मौके पर पहुंच गए।लोगों को देख जवान वापस अपने बंकर की तरफ भाग गया। लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने आजादी समर्थक व सुरक्षाबलों के खिलाफ नारे लगाते हुए बंकर पर चारों तरफ से हमला कर दिया। हालाकि इस बीच लड़की का एक वीडियो सामने आने की बात भी कही जा रहीहै जिसमें उसने कहा है कि छेड़छाड़ करने वाला शख्स सेना का जवान नहीं था।

हिंसा पर उतारू थी भीड़

इस बीच, पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। उसने भीड़ को खदेडऩे के लिए लाठियों के साथ साथ आंसू गैस का भी सहारा लिया। लेकिन हालात काबू में नहीं आए। हिंसक झड़पों के दौरान भीड़ ने बंकर को आग लगाने का प्रयास किया और वहां तैनात जवानों से उनके हथियार भी कथित तौर पर छीनने का प्रयास किया। स्थिति को पूरी तरह बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से पांच लोग जख्मी हुए जबकि आंसूगैस, लाठियों और पथराव में सात सुरक्षाकर्मियों समेत 15लोग घायल हुए। सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां नईम कादिर बट और मोहम्मद इकबाल सहित तीन युवकों की मौत हो गई। तीन अन्य की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने दिया सख्त कार्यवाही का भरोसा

इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सारे मामले को देखने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवकों की हत्या में शामिल जवानों को कठोर सजा दी जाएगी। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं जिनका राज्य सरकार के शांति लाने के प्रयासों पर नकारात्मक असर पड़ता है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk