3 साल की करोड़पति! यू-ट्यूब से कमा लिए 6 करोड़ रुपये
मजे- मजे में अपलोड किया वीडियो
चीन के रहने वाले एक कपल मार्क और रेहा एक जॉब कंसल्टेंसी फर्म में काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। एक तीन साल की बेटी, एक पांच साल का बेटा और एक 5 महीने का बेटा। एक दिन मार्क अपनी 3 साल की छोटी बच्ची माया के साथ घर में खिलौने से खेल रहे थे। इसी दौरान मार्क ने खिलौनों के साथ खेलती अपनी बेटी का  वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। उनको इस बात की उममीद ना थी लेकिन माया का यह वीडियो यू-ट्यूब पर सुपरहिट हो गया। पीडियो की पॉपुलैरीटी देखते हुए मार्क के दिमाग में आइडिया आया कि क्यों पा इस काम को ही प्रोफेशन बना लिया जाए।
3 साल की करोड़पति! यू-ट्यूब से कमा लिए 6 करोड़ रुपये
बना लिया प्रोफेशन
बिना ज्यादा सोच-विचार के दोनों पति-पत्नी ने अपने-अपने जॉब छोड़ दिए और बच्चों के वीडियो अपलोडिंग को ही अपना फुल टाइम जॉब बना लिया। इस आइडिया को और ज्यादा विस्तार करते हुए रेहा ने अपने पति को आइडिया दिया कि क्यों न वे तीनों बच्चों की अलग-अलग वीडियो बनाए। रेहा का यह आइडिया काम कर गया और इनके बच्चों के तमाम वीडियो ने यू-ट्यूब पर खलबली मचा दी। यू-ट्यूब पर 3 साल की माया के खिलौनों से खेलने वाले वीडियो को हर रोज करीब 30 लाख लोग देखते हैं।
3 साल की करोड़पति! यू-ट्यूब से कमा लिए 6 करोड़ रुपये
उम्मीद से ज्यादा पॉपुलर
तीन साल की माया के वीडियोज यू-ट्यूब पर च्हुलयान मायाज् के नाम से काफी पॉपुलर हैं। माया का सबसे पॉपुलर वीडियो साल 2013 में आया था। इस वीडियो को करीब डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। माया ही नहीं, बल्कि उसके 5 साल के भाई का भी वीडियो यू-ट्यूब पर काफी पॉपुलर है।
3 साल की करोड़पति! यू-ट्यूब से कमा लिए 6 करोड़ रुपये
करोड़ों कमा चुके है
चीन के यह दंपति यू-ट्यूब पर अपने बच्चों के वीडियो अपलोड कर के अबतक 6 करोड़ कमा चुके हैं। इसके साथ ही उनको उम्मीद है कि इस साल वो अपने इस काम से करीब 8 करोड़ रुपये तक कमा लेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk