- नवंबर से होगी नियुक्ति, डीजी ऑफिस से मिली स्वीकृति

KANPUR: मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी अगले महीने से कुछ हद तक दूर हो सकेगी, क्योंकि चिकित्सा शिक्षा विभाग से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को 30 स्टाफ नर्सेस की नियुक्ति हो गई है। इनके अगले महीने से डयूटी ज्वाइन करने की संभावना है।

20 फीसदी पद खाली हैं

मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हॉस्पिटलों में स्टाफ नर्सेस के 20 फीसदी पद खाली हैं। मौजूदा समय में सिर्फ 118 स्टाफ नर्सेस कार्यरत हैं। इनमें से भी कई बीमार होने की वजह से नर्सिग के कार्य से अलग ही रहती है। कम नर्सिग स्टाफ की वजह से सबसे ज्यादा समस्या इमरजेंसी व आईसीयू के संचालन में आती है। करीब 30 बेड की इमरजेंसी के लिए एक शिफ्ट में सिर्फ दो स्टॉफ नर्स ही उपलब्ध होती है। यही हाल आईसीयू का भी है। जहां एक शिफ्ट में दो ही स्टॉफ नर्सेस की डयूटी हो पाती है जबकि क्षमता के हिसाब से यहां कम से कम 8 से 10 स्टॉफ नर्स की डयूटी होनी चाहिए।

'शासन से 30 स्टॉफ नर्सेस की जीएसवीएम में नियुक्ति की स्वीकृति मिली है। पद भरे जा चुके हैं। अगले महीने तक उनकी ज्वाइनिंग होने की संभावना है.'

- डॉ। आरसी गुप्ता, एसआईसी

एलएलआर हॉस्पिटल