PATNA: शनिवार को पटना का अधिकतम तामपान ब्ब्.भ् डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ये पिछले तीस साल में अप्रैल महीने का अधिकतम तापमान है। इसके साथ ही लोगों में ये आशंका भी गहरा गई है कि इसबार पटना का तापमान हाफ सेंचुरी लगाएगा। हालांकि पिछले कई दिनों से लगातार ब्ब् डिग्री या इसके आसपास टेंम्परेचर झेल रहे पटनावासियों के लिए अच्छी खबर भी है। कल के बाद मौसम थोड़ा करवट ले सकता है और गर्मी से आंशिक राहत भी मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक फ्-ब् मई को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट होगी। हालांकि ऐसा मौसम केवल फ् और ब् मई को ही रहेगा। इसके बाद एक बार फिर गर्मी का सितम झेलना होगा।

बॉक्स

शनिवार को दर्ज तापमान

पटना ब्ब्.भ् डिग्री

मुजफ्फरपुर ब्ब् डिग्री

गया ब्ख्.8 डिग्री

भागलपुर ब्ख्.8 डिग्री