क्या है 249 का प्लान

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड न्यू कनेक्शन के लिए 249 रुपये जमा करके 300 जीबी डाटा फ्री में यूज कर सकते हैं। इसके लिए न लैंडलाइन रेंट और न ही कोई स्टालेशन फीस देनी पड़ेगी। और तो और सडें को पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉल की फैसिलिटी भी सभी नेटवर्क पर रहेगी।

डैमेज केबल्स कोढ़ में खाज

Bsnl के इस ब्रॉडबैंड प्लान को फेल करने में कंपनी की डैमेज केबल्स और लाइनों का भी बड़ा हाथ है। वाराणसी के अधिकतर एरिया में जगह- जगह से डैमेज वायर ब्राडबैंड कनेक्शन की राह में रोड़ा बन रहे हैं। यूं तो Bsnl की बार बार डैमेज होने वाली लाइनों के कारण ही कंपनी के लैंडलाइन कनेक्शन भी कम हुए थे, लेकिन अब इंटरनेट की लडा़ई में यही रोड़ा Bsnl को पीछे धकेल रहा है।

4g वॉर में bsnl का 249 प्‍लान हो रहा फेल! थकी हुई नेट स्‍पीड से भाग रहे कस्‍टमरबिना प्रचार के भी हो रहा फ्लॉप

बॉडबैंड 249 प्लान के लिए अधिक से अधिक कनेक्शन बढ़ाने के लिए बीएसएनल की ओर से कोई प्रचार प्रसार भी नहीं किया जा रहा है। कनेक्शन नहीं बढ़ने के कारणों में यह भी एक अहम मुद्दा है। वाराणसी के नरिया, सुंदरपुर, डाफी, कज्जाकपुरा, कोनिया, आशापुर, भोजूबीर सहित शहर के बीचोबीच माने जाने वाले अन्य एरियाज में भी बीएसएनएल नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने में असमर्थता जाहिर कर रहा है। हालांकि कस्टमर्स से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर जल्द से जल्द लगाने के लिए भरोसा दिलाया जा रहा है।

क्या कह रहे कंज्यूमर

शहर में Bsnl 249 प्लान लेने वाले सुमित सिंह ने बताया कि 1 जीबी के बाद इंटरनेट की स्पीड 2जी से भी स्लो है। ऐसे में इस प्लान को लेने का कोई फायदा नहीं है। एक और कस्टमर आलोक का कहना है कि Bsnl ने दूर रहने में ही भला है। 300 जीबी प्लान के लिए एप्लाई तो किया है, लेकिन इसके लिए इतना टाइम लगाया जा रहा है कि अब इससे कोई उम्मीद नहीं है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk