PATNA: बिहार पुलिस के वैसे जवान या अफसर जो अगले ख्-फ् वर्षों में रिटायर्ड होने वाले हैं उनके लिए यह खबर खुशी दे सकती है। क्योंकि पुलिस हेडक्वार्टर ने निर्णय लिया है कि हवलदार से लेकर एसआई स्तर के फ्ख्ख् पदाधिकारियों और कर्मियों को उनके मनपसंद जिलों में तैनात किया जाएगा।

क्9 जून को हुई थी बैठक

मालूम हो कि क्9 जून को पुलिस मुख्यालय की केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक हुई थी जिसमें निचले स्तर के कुल फ्97 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को उनकी पसंद के जिलों अथवा गृह जिलों में पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया था। अब इनके स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

7भ् आवदेन निरस्त

सूत्रों की मानें तो 7भ् पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के स्थानांतरण के आवेदन को निरस्त भी किया गया है। जबकि ट्रांसफर होने वाले पदाधिकारियों में एसआइ स्तर के क्क्क्, एएसआइ स्तर के ब्फ्, प्रारब्ध अवर निरीक्षक स्तर के ब्फ्, हवलदार स्तर के 90 तथा आशु अवर निरीक्षक स्तर के फ्ख् पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।