दोनों स्टेशनों की बदलेगी शक्ल
कल उपराज्यपाल नजीब जंग ने कल पीडब्ल्यूडी, डीएमआरसी, ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमे दिल्ली स्टेशनों की सूरत बदलने पर बातचीत हुई. बैठक में तय हुआ कि आनंद विहार रेलवे की सूरत अब अगले साल बिल्कुल बदल जाएगी. दिल्ली में 2008 में यह रेलवे स्टेशन करीब दो लाख यात्रियों को ध्यान में रखकर बना था, लेकिन अब यह पांच लाख यात्रियों के हिसाब से बनेगा. यहां पर यात्रियों की सुविधाओं हेतु पार्किंग स्पेस दिया जाएगा. स्टेशन पूरा एयरकंडीशन होगा. यहां पर बस सेवा और मेट्रो सेवा को एक साथ जोड़ दिया जाएगा. इसके अलावा बिजवासन रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए एक टनल रोड भी बनाया जाएगा. यही नहीं इसके अंदर 30 डीटीसी की बस की जगह भी दी जाएगी, ताकि यात्री स्टेशन के अंदर से ही आराम से बस पकड़ सकें.

ये हैं 34 मेट्रो स्टेशन
बैठक में रेलवे व मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई. जिसमें यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए जाएंगे. महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध होंगे. दिल्ली के गोकुलपुरी, ईस्ट आजाद नगर, कृष्णा नगर, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट और विनोद नगर वेस्ट के मेट्रो स्टेशनों की सूरत बदलेगी. इसके अलावा विनोद नगर ईस्ट, मयूर विहार फेज-1, मयूर विहार पॉकेट-1, आईपी एक्सटेशन, त्रिलोकपुरी, ईश्वर नगर, जामिया नगर और ओखला विहार का भी कायाकल्प होगा. ऐसे में जसोला-शाहीन बाग, मोतीबाग, साउथ कैंपस, धौलाकुआं, कुतुब स्टेशन, नारायणा विहार, मायापुरी, ईएसआई अस्पताल, जनकपुरी वेस्ट, डाबरी मोड़, राजौरी गार्डेन और पालम मेट्रो स्टेशनों से भी गंदगी दूर होगी. रोहिणी सेक्टर-18, मुकुंदपुर, शकरपुर, एनएस प्लेस, कालका जी मंदिर, ओखला फेज-3, नेहरू प्लेस, जीके एन्क्लेव भी इस कायाकल्प की मुहिम के तहत शामिल किए गए हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk