सबूत नहीं पर जिंदा होने का दावा किया
फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के अनुसार इराक में पिछले डेढ़ साल से लापता चल रहे सभी 38 भारतीय जिंदा हैं। उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस आशय की जानकारी दी। हालांकि अब्बास अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई सुबूत नहीं पेश कर पाए। उनका कहना है कि ये लोग आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र में बंधक हो सकते हैं। 

Mahmoud Abbas and Pranab Mukherjee

इस्लामिक स्टेट के कब्जे में हो सकते हैं
एक भारतीय प्रवक्ता के अनुसार फलस्तीन के दौरे पर पहुंचे प्रणब को अब्बास ने बताया कि सभी लापता भारतीय सुरक्षित हैं। लेकिन इसके लिए कोई सुबूत नहीं दिया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लापता भारतीय नागरिकों को इस्लामिक स्टेट ने इराक के मोसुल क्षेत्र में बंधक बना रखा है। भारत सरकार अपने इन नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयासरत है। सरकार ने बार-बार आश्वास्त किया है कि सभी लापता भारतीय सुरक्षित और जिंदा हैं। उनकी रिहाई के लिए प्रयास चल रहे हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk