38-वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता महिला वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी

हौसलें व जुनून के बूते बुजुर्ग एथलीटों ने भी हासिल किया मुकाम

ALLAHABAD: शहर के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रही 38-वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलीटों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। 35 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग में डेलही पहले, पंजाब दूसरे और हिमांचल प्रदेश ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि महिला वर्ग में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हरियाणा के एथलीटों ने जीत का झंटा लहराया। आयोजकों की तरफ से विजयी टीम के खिलाडि़यों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल दे कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद रहे।

मेडल पा कर चहके एथलीट

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे विभिन्न प्रदेशों के एथलीट जीत के लिए भगीरथ प्रयास में जुटे रहे। ऊंची कूद रही हो या लांग जंप, लंबी रेस जैसी तमाम प्रतियोगिताओं में खिलाडि़यों पुरुषों के साथ महिला एथलीटों में जबरदस्त उत्साह रहा। 40 वर्ष से ऊपर की तेज चाल में महिला वर्ग प्रतियोगिता में हिमांचल प्रदेश पहले व उड़ीसा दूसरे, तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा। इसी आयु पुरुष वर्ग में हरियाना का दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा रहा। इसी तरह विभिन्न खेलों व आयु वर्ग में आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना सहित अन्य प्रदेशों ने स्थान हासिल किया। मेजबान उत्तर प्रदेश 75 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में 5000 मीटर रेस वाल्क में तीसरा था हासिल किया। जबकि 80 के ऊपर आयु वर्ग में यूपी दूसरे स्थान पर रहा। खिलाडि़यों के हौसलों व जुनून की अतिथियों ने भर मुंह सराहना की। मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी प्रमोद तिवारी, उप क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान आदि ने विजयी खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया। मेडल पाते ही एथलीटों खुशी से उछल पड़े।