आज से ट्रैफिक में बदलाव, 18 पार्किग जोन बनाए गए

सुबह छह बजे से बड़े वाहनों की होगी नो एंट्री

RANCHI (24 Sep) : दुर्गा पूजा के मद्देनजर पंचमी यानी ख्भ् सितंबर से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। पूरी सिटी में फ्9 जगहों पर ड्रॉप गेट लगा दिये गये हैं। पंडालों तक जानेवाली प्रमुख सड़कों पर शाम में भीड़ बढ़ते ही वाहनों का प्रवेश निषेध हो जाएगा। जाम से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी। जरूरी पड़ने पर ही चार पहिया या बड़े वाहन लेकर शहर में प्रवेश करें। शहर में लगे ड्रॉप गेट के बाद पैदल चलना बेहतर होगा। सोमवार से शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री होगी। नो एंट्री प्रतिदिन सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक होगी। यह व्यवस्था लगातार एक अगस्त तक रहेगी। क्0 जगहों पर रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

मेन रोड में शाम म् बजे से ट्रैफिक बंद

क्। मेन रोड में शाम छह बजे से सुबह चार बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। ओवरब्रिज की तरफ से मेन रोड आने वाली गाडि़यां सैनिक मार्केट तक ही जा सकेंगी।

ख्। सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर, व्यवसायिक एवं यात्री वाहनों का परिचालन धुर्वा से बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता सिनेमा चौक व मुंडा चौक होते हुए बहुबाजार कर्बला चौक होकर सर्वे मैदान तक ही होगा। वापसी में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक, कांटा टोली चौक, बहुबाजार, मुंडा चौक, सुजाता चौक तथा राजेंद्र चौक होकर धुर्वा तक जा सकेंगे।

फ्। पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहे की ओर आने वाली सभी छोटी गाडि़यों का परिचालन शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा वहां से हरमू चौक की ओर होगा। इस ओर से आने वाले ऐसे सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे।

ब्। लालपुर से कोकर जाने वाला रास्ता वन-वे होगा। लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना के रास्ते से होकर जाएंगे। कोकर से लालपुर की ओर जाने वाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर जाएंगे।

भ्। सिटी में इमरजेंसी सर्विस वाली गाडि़यां सुबह चार बजे से सुबह पांच बजे के बीच ही आ सकेंगी।

म्। हरमू रोड से छोटी गाडि़यां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटा टोली जा सकेंगी।

7. कांके रोड से आने वाली गाडि़यां, राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोल से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटाटोली या जमशेदपुर की ओर जा सकेंगी।

:::::::::::::::::::::::::::::

यहां रोक दी जाएंगी गाडि़यां

- कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। कचहरी चौक पर ही रोक दिए जाएंगे वाहन।

- कमिश्नरी चौक के पश्चिम स्टेट बैंक जाने वाले मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित।

- नगर निगम वाले मार्ग में आयुक्त कार्यालय के पास ड्राप गेट रहेगा।

- शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाले मार्गो में वाहन प्रवेश वर्जित। ड्राप गेट शहीद चौक पर रहेगा।

- दुर्गाबाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जाने वाले मार्ग में ड्राप गेट रहेगा। इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित।

- थड़पखना वाले मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित। ड्राप गेट लगाया जाएगा।

- चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित। ड्राप गेट से बंद किया जाएगा।

- सर्जना चौक से पुरुलिया रोड में वाहन प्रवेश वर्जित। सर्जना चौक के पास ड्राप गेट रहेगा।

- विष्णु सिनेमा मार्ग, राधेश्याम रोड, लालजी हीरजी रोड, एसएन गांगुली रोड में वाहन प्रवेश वर्जित।

- चर्च रोड पर काली मंदिर के पास ड्राप गेट वाहन प्रवेश मेन रोड में नहीं रहेगा।

- टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार वाले मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित।

- उल हाउस के पास ड्राप गेट होगा। मेन रोड में वाहन प्रवेश वर्जित।

- सर्वे मैदान से सरकुलर रोड वाले मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित।

- किशोरगंज चौक पूजा पंडाल के उत्तर दोनों लेन में वाहन प्रवेश वर्जित।

- गाड़ीखाना चौक, पहाड़ी मंदिर मोड़, रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास ड्राप गेट।

- रातू रोड चौराहा के पश्चिम दोनों लेन में ड्राप गेट रहेगा।

- जज कॉलोनी के पास ड्राप गेट।

- रेडियम रोड, नागा बाबा खटाल के पास ड्राप गेट।

- जेपीएससी कार्यालय के सामने ड्राप गेट।

- कोकर चौक, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास ड्राप गेट।

- बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में भारी वाहनों के लिए ड्राप गेट।

- तुपुदाना में भारी वाहनों के लिए ड्राप गेट।

- काठीटांड़ पंडरा के मार्ग पर भारी वाहनों के लिए ड्राप गेट।

- नामकुम रेलवे गेट पर भारी वाहनों का प्रवेश नामकुम की ओर रोकने के लिए ड्राप गेट।

- दीपाटोली पर कांटाटोली जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश के लिए ड्राप गेट।

-

::::::::::::::::::::::::::::::::

इन बातों का रखें ध्यान :

- गाडि़यों की पार्किंग पंडाल से दूर निर्धारित स्थान पर ही करें।

- मोहल्ले में किसी नये व्यक्ति के आगमन, उसकी शिनाख्त न होने की स्थिति में पुलिस को अविंलब सूचित करें।

- सामान्य तौर पर आसपास के वातावरण के प्रति सचेत रहें।

- लावारिस वस्तु पाए जाने पर छेड़छाड़ न करें, पुलिस को तत्काल सूचित करें।

- पुलिस, प्रशासन, पंडाल संचालकों के सामान्य दिशा-निर्देशों का पालन करें।

- यातायात नियमों का पालन करें एवं एकतरफा घोषित मार्ग, चिह्नित अस्थाई पड़ाव का पालन करें।

- बच्चे की जेब में पिता का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिख कर रखें।

- गाड़ी धीरे चलाएं। अधिकतम गति सीमा ख्0 किमी प्रति घंटा तय है।

- बच्चे, महिला, वृद्ध को आने-जाने में प्राथमिकता दें।

- फायर ब्रिगेड की गाड़ी व एंबुलेंस को तत्काल रास्ता दें।

- अफवाहों पर ध्यान न दें, न ही फैलाएं।

- विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य न खोएं।