सौगात काफी पसंद आई

अब टीम इंडिया अपने तीसरे वनडे मुकाबले के लिए राजकोट पहुंच चुकी है। ऐसे में यहां पर लंबे समय से बाहर का खाना खा रहे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत और खुशी महसूस हुई। यहां पर टीम इंडिया के टेस्ट सितारे चेतेश्वर पुजारा ने खिलाड़ियों कल शाम को अपने घर पर धोनी एंड कंपनी को डिनर की पार्टी दी। उसमें उन्होंने खिलाड़ियों की पसंद का ध्यान रखते हुए उनके लिए दाल चावल बनवाया। ज्यादातर खिलाडियों ने पुजारा के डिनर पार्टी देने पर दाल चावल की फरमाईश की थी। जिसमें इस डिनर पार्टी में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी मस्ती कर रहे थे। खिलाड़ियों का कहना था कि मैच की तैयारी से पहले घर के खाने से अच्छी सौगात काफी पसंद आई है। हालांकि इस मस्ती के दौर में टीम इंडिया पर राजकोट की पिच को लेकर दबाव साफ दिख रहा था।

भारत का सबसे बड़ा स्कोर

हालांकि वही पिछले रिकार्ड पर नजर डाले तो टीम इंडिया का भले ही राजकोट में वन-डे क्रिकेट में जीत-हार का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन उसने अपना दूसरा बड़ा स्कोर इसी शहर में बनाया है। भारत ने 15 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट पर 414 रन बनाए थे। उस वक्त यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन दो वर्ष बाद टीम ने इंदौर में इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। इतना ही नहीं 2009 में पांच वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। घरू टीम ने इसका लाभ उठाकर वीरेंद्र सहवाग की धमाकेदार पारी से 7 विकेट पर 414 रन बनाए।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk