SIWAN: नबीगंज ओपी के भोपत भरथिया गांव स्थित रामजानकी मंदिर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने राम, जानकी, लक्ष्मण और ठाकुरजी (कृष्णजी) की चार अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली। बताया गया है कि सोमवार को पुजारी लक्ष्मण दास आठ बजे रात्रि को पूजा पाठ करके अपने बगल के मकान में सोने चले गए। मंदिर की चहारदीवारी के गेट में ताला लगा दिया गया था तथा मंदिर में ताला नहीं लगाया जाता। सिर्फ किवाड़ लगा दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना था कि पीछे से चहारदीवारी फांद कर चोर मंदिर में प्रवेश किए होंगे।

क्9फ्ब् के पहले की हैं मूर्तियां

मंगलवार को जब पुजारी गेट खोलकर मंदिर के दरवाजे पर गए तो उनके होश उड़ गए। चारों मूर्तियां गायब थीं। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और ग्रामीण जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने दल बल के साथ मंदिर पर पहुंच छानबीन की। ग्रामीणों द्वारा इसका आवेदन दिया गया। पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी तथा पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह ने बताया कि क्9फ्ब् के पहले की अष्टधातु की चार मूर्तियां थीं, जिसका वजन ब्0 किलो के करीब था। उनका कहना था कि मूर्तियां बहुमूल्य थीं। यह करोड़ों का मामला है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में अष्टधातु का जिक्र नहीं किया गया है।