ज्यादा क्रेडिट कार्ड:
अक्सर लोग कई सारे क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। सामान्यत: लोग यह मानते हैं कि दो या तीन क्रेडिट कार्ड का उपयोग हो पाता है। ऐसे में जब किसी के पास 6 या 7 क्रेडिट कार्ड होते हैं तो उसका एक बैड इफेक्ट पड़ता है। इसलिए लिमिटेड क्रेडिट कार्ड इश्यू कराएं।

एक साथ कई लोन:
लोन से काफी सहूलियत मिलने से लोग इसको छोटी छोटी चीजों के लिए भी लेने लगे हैं। कई बार वे एक बार में कई सारे लोन ले लेते हैं। जिससे कई बार बैंक पुराना लोन चुकता नहीं होने नया देने से कतराने लगते हैं।

रहने से पहले पड़ताल:
कई बार लोग किराए के मकान में रहने से पहले ये नहीं पता करते हैं कि यहां पर पहले रहने वाला व्यक्ित अपने लोन और अन्य क्रेडिट कार्ड का बिल भर गया या नहीं। जिससे उक्त पते पर वर्तमान में रहने वाले के क्रेडिट पर असर पड़ता है।

समय पर भुगतान:
अक्सर लोग होम लेने के बाद उसका रिपेमेंट समय पर नहीं करते हैं। लास्ट डेट के इंतजार में कई बार छूट जाता है। ऐसे में यह साफ है कि इससे भी क्रेडिट काफी बैड हो जाता है। चेक से पेमेंट हमेशा देय तिथि से एक हफ्ता पहले करें।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk