1. Should :

रिश्ते में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता। ऐसे में अगर आप अपने साथी को डॉमिनेट कर रहे हैं तो इस आदत को जल्द ही बदल लें। अपने पार्टनर को कोई भी काम करने के लिए फोर्स मत करें। 'तुमको ये करना ही है'....इस लाइन से जितना हो सके परहेज करना चाहिए। इसकी जगह आप यह कह सकते हैं कि, 'अगर तुम यह काम करोगी तो मुझे अच्छा लगेगा'। अगर आपकी हर बात में सादगी और प्यार छुपा है तो साथी कभी दूर जा ही नहीं सकता।

2. You :

'ये काम तुमने किया'...'तुम्हारी वजह से ऐसा हुआ'...ये लाइनें ऐसी हैं जो दर्शाती हैं कि आप अपने पार्टनर की अच्छाईयों पर कम गलतियों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। साथी से बातचीत के दौरान तुम और तुम्हारी जैसे शब्दों से बचकर रहें। अगर आप हमेशा इसी तरह की बात करते हैं तो यकीन मानिए उनके दिल में आपके लिए प्यार कम नफरत ज्यादा होगी।

ये 4 शब्‍द किसी भी रिश्‍ते को कर देते हैं बर्बाद,कभी न करें इस्‍तेमाल

3. Must :

साथी को कभी भी कोई बात ऑर्डर देकर न बोलें। आप उनकी जितनी ज्यादा इज्जत करेंगे वो आपको उतना ही प्यार देंगे। अगर आपको पार्टनर की कोई बात पसंद नहीं आती, तो उसे प्यार से डिस्कस करें। वैसे भी गुस्से से काम बिगड़ता ही है।

4. Expect :

'मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी'....यह लाइन भूलकर भी न बोलें। आपको यह पता होना चाहिए कि Expectation और Execution में फर्क होता है। कभी-कभी होता है कि आपका साथी किसी कारणवश आपकी उम्मीदों के मुताबिक काम न कर पाया हो। ऐसे में उसे ब्लेम करने की बजाए कारण जानने की कोशिश करें, उन्हें काफी अच्छा लगेगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk