जिआओमी बना रही नए रिकॉर्ड

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी जिआओमी ने इंडिया में ईकॉमर्स फ्लैश सेल के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी लांच कर दिया है. लेकिन लांच होते ही इस डिवाइस की 40000 कॉपीज सोल्ड आउट हो गईं. गौरतलब है कि इससे पहले इसी कंपनी का Mi3 हैंडसेट छह बार की फ्लेश सेल के वाबजूद सेकेंडों में बिक गया है. इसलिए कंपनी ने फिलहाल इंडिया में डिस्कंटीन्यू कर दिया है. हालांकि कंपनी ने चीन में Mi4 बेचना शुरू कर दिया है.

क्या खास है रेडमी 1S में

जिआओमी रेडमी 1S एक लो प्राइज रेंज का स्मार्टफोन है जो फ्लिपकार्ट पर 5999 रुपये में अवेलेबल है. इस डिवाइस में क्वाडकोर 1.66GHz क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 400 MSM8228 प्रोसेसर है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और एडरनो 305जीपीयू लगा है. इसके अलावा रेडमी 1S में 4.7 इंच और 720 पिक्सल की रेजुलेशन वाली डिस्प्ले है. इसके साथ ही डिवाइस की इंटरनल मेमारी 16जीबी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. गौरतलब है कि इस डिवाइस में 2000mAh की बैटरी है और एंड्रॉयड जेलीबीन का सपोर्ट अवेलेबल है. अगर बात करें डिवाइस के कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इन खासियतों के चलते यह डिवाइस लांच होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk