RANCHI: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(सीबीएसई) ने सात एकेडमिक और फ्ब् वोकेशनल कोर्स बंद करने का फैसला लिया है। इसे ख्0क्7-क्8 सत्र से लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये कोर्स क्ख् वीं में चल रहे थे। सीबीएसई के अनुसार, पिछले कई सालों से इन कोर्स में एडमिशन नहीं हुआ है। इन कोर्स को लेकर सीबीएसई क्ख् वीं के स्टूडेंट्स इंट्रेस्टेड नहीं हैं। इस कारण इन्हें बंद करने का फैसला सीबीएसई ने लिया है। वहीं, बोर्ड ने दसवीं में छठे विषय के रूप में वोकेशनल कोर्स लेना अनिवार्य कर दिया है।

ये एकेडमिक कोर्स होंगे बंद

बंद होने वाले एकेडमेकि कोर्स में फिलासफी, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज, हेरिटेज क्राफ्ट, ग्राफिक डिजाइन, ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज, थियेटर स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस शामिल हैं।

ये वोकेशनल कोर्स होंगे बंद

बंद होने वाले वोकेशनल कोर्स में पॉल्ट्री न्यूट्रीशन एंड साइकोलॉजी, पॉल्ट्री प्रोडक्शन एंड टेक्नोलॉजी, पॉल्ट्री डिजीज, फाउंड्री टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड डेयरी एनिमल्स, मिल्क मार्केटिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, नेल टेक्नोलॉजी एंड रिटेल, आ‌र्ट्स एंड साइंस ऑफ मेकअप एंड रिटेल, सिविल इंजीनियरिंग, रेफ्रीजरेटर फ‌र्स्ट, सेक्रेटेरियट प्रैक्टिस एंड एकाउंटेंसी, एसी एंड रेफ्रिजरेटर सेकेंड, बायोलॉजी ऑफथेमिक, ऑप्टिक्स, ऑफथेमिक टेक्नोलॉजी, लैब मशीन, क्लिनिकल बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, रेडिएशन फिजिक्स, रेडियोबायोलॉजी शामिल हैं।

क्0 वीं में वोकेशनल कोर्स अनिवार्य

सीबीएसई ने क्0 वीं में छठे विषय के रूप में वोकेशनल कोर्स लेना अनिवार्य कर दिया है। छठे विषय के रूप में 9 वीं और क्0वीं में वोकेशनल विषय रखे जाएंगे। बोर्ड ने इसमें उन विषयों को शामिल किया है, जो नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत आते हैं। इसे सेशन ख्0क्7-क्8 से लागू कर दिया जाएगा।

ये हैं वोकेशनल कोर्स

डायनामिक्स ऑफ रिटेलिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, सिक्यूरिटी, इंट्रोडक्शन ऑफ टूरिज्म, इंट्रोडक्शन ऑफ फाइनेंशियल मार्केट, ब्यूटी एंड वेलफेयर, बेसिक एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग एंड सेल्स, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थ केयर सर्विसेज।

भ्0-भ्0 अंक का थ्योरी व प्रैक्टिकल

सभी विषयों की परीक्षा क्00 अंकों की होगी। वोकेशनल कोर्स में भ्0 अंक का प्रैक्टिकल और भ्0 अंकों का थ्योरी पेपर होगा। पासिंग मार्क फ्फ् फीसदी। प्रैक्टिकल का अंक स्कूल द्वारा इंटर्नल एसेसमेंट के तहत दिया जाएगा।

इन विषयों की होगी परीक्षा

नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत परीक्षा होगी। इसमें लैंग्वेज फ‌र्स्ट, लैंग्वेज सेकेंड, साइंस, मैथेमेटिक्स, सोशल साइंस, वोकेशनल सब्जेक्ट शामिल हैं।