- यूनिवर्सिटी में बंद पड़े कोर्सेज को शुरू कराने की उठी मांग

- स्टूडेंट लीडर्स भी दिख रहे हैं आरपार की लड़ाई के मूड में

आगरा। वर्ष 2009 में बंद कोर्सेज को चालू कराने के लिए डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हलचल तेज हो गई है। आवासीय संस्थानों के इन कोर्सेज की डिमांड को देखते हुए स्टूडेंट लीडर्स ने डिमांड उठाना शुरू कर दी है। संबंधित एचओडी द्वारा बंद किए इन कोर्सेज को चालू कराने के लिए राज्यपाल तक से डिमांड की गई है। स्टूडेंट लीडर्स इन कोर्सेज को लेकर सीरियस हैं। वह आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए भी चेतावनी देते दिख रहे हैं।

अंबेडकर पीठ

एलएलएम मानवाधिकार

संवैधानिक विधि

मानवाधिकार एवं कर्तव्य

श्रम विधियां

श्रम कल्याण एवं कार्मिक प्रबंधन

लोक अंतर्राष्ट्रीय विधि

(ये सभी कोर्स एक वर्षीय हैं.)

केएमआई

एमजे, पीजीडीजे, एमएमसी, अनुवाद में डिप्लोमा, बीए ऑनर्स, बीलिट्।

सेठ पदमचन्द्र जैन इंस्टीट्यूट

एमबीए पूर्णकालिक, अंशकालिक, अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय, बैंकिंग एवं निवेश जोखिम एवं बीमा, बीबीए, पीजीडीबीएम

आईटीएचएम

होटल और पर्यटन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और उपाधि, यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन में स्नातक उपाधि, होटल प्रबंधन एवं केटरिंग प्रोद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।

बेसिक साइंस संस्थान

एमएससी औद्योगिक रसायन, रसायन शास्त्र एवं फोरेसिंक साइंस

कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान संस्थान

कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक, स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर डिप्लोमा, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर साइंस

दाऊदयाल वोकेशनल संस्थान

एमएससी इलैक्ट्रोनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन

भौतिक विज्ञान संस्थान

एमएससी भौतिक विज्ञान

हिस्ट्री डिपार्टमेंट

पुरातत्व अध्ययन एवं संग्रहालय विज्ञान में एक वर्षीय स्नाकोत्तर डिप्लोमा

'वर्जन'

डॉ। बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 46 कोर्स को 2009 में बंद करवा दिया था। इन बंद पड़े कोर्सेज को शुरू कराए जाने को लेकर पहले भी वीसी से मिल चुके हैं।

बृजेश शर्मा, स्टूडेंट लीडर

जो कोर्स बंद किए गए हैं, उनमें स्टूडेंट्स की संख्या अच्छी खासी थी। फिर भी इन कोर्स को बंद करवा दिया गया। अब इन कोर्स को शुरू करवाए जाने के लिए मांग की जा रही है।

निर्वेश शर्मा स्टूडेंट लीडर

वीसी लगातार आश्वासन दे रहे हैं कि शीघ्र ही बंद किए गए कोर्स शुरू किए जाएंगे। ताकि ऐसे स्टूडेंट्स जो इन कोर्स में एडमिशन नहीं ले पा रहे थे, अब वह बंद पड़े कोर्सेज में दोबारा में एडमिशन ले सकेंगे।

कुलभूषण गौतम स्टूडेंट लीडर

ऑफिसियल वर्जन

सभी डीन से डिटेल मांगी गई है। सभी के पत्र मिलने के बाद बंद पड़े कोर्स को शुरू करवाया जाएगा। इस पर जल्द ही डिसीजन लिया जाएगा।

प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल, वीसी, डीबीआरएयू आगरा

आदेश पहले ही मिल चुके हैं, बंद पड़े कोर्सेज को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।

बीके पांडे, रजिस्ट्रार डीबीआरएयू आगरा