- नामजद लोगों में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

- 24 मार्च की रात हुई थी सनसनी फैला देने वाली वारदात

UNNAO:

ख्ब् मार्च को शहर के एबी नगर में सनसनीखेज तरीके से हुए गोली कांड के मामले को ब्8 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ घटना को अंजाम देने वाले शातिर भाई नहीं आए हैं। इतना जरुर हुआ है कि बुधवार देर रात कोतवाली पुलिस ने घटना में नामित व मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बीते डेढ़ दो माह में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने वाले भाईयों के अब तक न पकड़े जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

बताते चलें कि पिछले कुछ समय में शहर में युवकों के अलग-अलग ग्रुपों के बीच वर्चस्व और एआरटीओ के यहां दलाली में अपना साम्राज्य बनाए जाने को लेकर दो शातिर भाईयों और उनके लगभग दो दर्जन साथियों द्वारा अकसर सनसनी फैला देने वाले अंदाज में मारपीट, फाय¨रग, बमबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में कार्रवाई न कर उन्हें पुलिस द्वारा छूट दिया जाना उनके हौसले बढ़ा रहा है। इसी का फायदा उठाकर युवकों के एक गुट ने बीती ख्ब् मार्च को अराजकता की अपनी सारी हदें उस समय पार कर दीं, जब उन्होंने ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड फाय¨रग और बमबाजी की। इसमें दो युवक फहद और अंशू सविता गोली लगने से घायल हो गए। इस मामले में फहद के पिता हमीद ने बुधवार सुबह विनय सिंह, विजय सिंह और उनके पिता कुंवर जितेंद्र सिंह के अलावा मंगल सिंह, सैफुद्दीन, गौरव अग्निहोत्री को नामजद करते हुए घर पर धावा बोलकर बलवा व हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था।