रिलायंस कम्यूनिकेशन ने एक प्रेस नोट जारी कर के कहा है कि स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम मिलने से पूरे देश में अब आरकॉम 4जी सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है. वहीं भारती एयरटेल ने भी एक बयान में कहा कि हालिया नीलामी के बाद वह भी 3जी और 4जी में मोबाइल डेटा खंड में ऑल इंडिया स्तर की पहुंच हो गई है.  

रिलायंस ने बताया कि 800-850 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के साथ आरकॉम 4जी सेवा उपलब्ध कराने वाली देश की पहली एवं एकमात्र कंपनी बन गयी है. अब भारती एयरटेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने देशभर में 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता हासिल कर ली है. हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में इन कंपनियों ने इसके लिए जरूरी स्पेक्ट्रम हासिल किया है.  रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम के पास पहले से 4जी स्पेक्ट्रम हैं. कंपनी को 11 सेवा क्षेत्रों में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम मिला है लेकिन कंपनी अपने सात सर्किलों में से पांच में 900 मेगाहर्ट्ज वाले स्पेक्ट्रम को नहीं बचा पाई जो कि 2015-16 में समाप्त हो रहा है.  आरकॉम ने हिमाचल एवं मध्य प्रदेश में 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को बरकरार रखा है.

जबकि असम, पूर्वोत्तर क्षेत्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिये उसे 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नई प्राप्ति हुई है. इन सर्किलों में उसके पास 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम था जो उसने खोया है. कंपनी के पास बिहार में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हैं. भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि हालिया नीलामी के बाद 3जी और 4जी में मोबाइल डेटा खंड में ऑल इंडिया स्तर पर उसकी पहुंच हो गई है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk