सैमसंग ने बढ़ाई अपनी मार्केट
भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन्स पर गौर करें तो यहां सैमसंग काफी मजबूत स्थिति में नजर आता है. सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी इस स्थिति को आगे भी मजबूत बनाए रखने के लिए चार नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7, गैलेक्सी ग्रैंड, प्राइम 4जी, गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी और सैमसंग जे1 4जी लॉन्च कर दिए हैं. आपको बता दें कि कंपनी के ये स्मार्टफोन मार्च के दूसरे हफ्ते से आपके लिए उपलब्ध होंगे. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 9,000 रुपये से शुरू होगी. सैमसंग के अलावा वीडियोकॉन कंपनी ने भी अब 4जी स्मार्टफोन को जल्द से जल्द बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है.

और भी कंपनियां लगी हैं तैयारी में
ऐसे में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो चुके इस बाजार में 4जी उपकरण उपभोक्ताओं को बेहद कम दाम पर मिलने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनियाभर की कंपनियों की नजरें भारतीय बाजार को ज्यादा से ज्यादा भुनाने पर लग गईं हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस बात की भी संभावना बड़े स्तर पर जताई जा रही है कि मोबाइल कंपनियां भी अपनी 4जी सेवाओं को कम कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा सकती हैं. कई दूरसंचार कंपनियों की ओर से देश के कई अलग-अलग हिस्सों में 4जी सेवाओं को शुरू करने के बाद अब मोबाइल और अन्य गैजेट्स कंपनियां तेजी से 4जी उपकरण को लॉन्च करने में लगी हुई हैं.

सीधा फायदा होगा देश की जनता को
ऐसे में एक बात तो साफ है कि मोबाइल ऑपरेटर्स और कंपनियों की इस तरह की जुगलबंदी का सीधा फायदा देश की जनता को मिलने वाला है. इनसे मोबाइल फोन पर इंटरनेट को इस्तेमाल करने में तेज गति और ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा. एलजी, एचटीसी, सोनी, गूगल नेक्सस, ब्लैकबेरी, लेनोवो, हुवाई और जियाओमी के कुछ 4जी स्मार्टफोन पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं. ऐसे में अब देखना तो यह है कि इन स्मार्टफोन्स की मार्केट अब और कितनी ज्यादा  बढ़ने वाली है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk