एक सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चला। छह मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने तीन में तो शतक ठोंक दिए। कुल मिलाकर इस सीरीज में कोहली ने 500 रन बनाए। किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले विराट दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। विराट से पहले यह रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-14 में छह मैचों की घरेलू सीरीज में 491 रन बनाए थे।

इतने कम मैच खेलकर ये 5 रिकॉर्ड बनाना सिर्फ विराट कोहली के बस की बात है

सबसे तेज 17,000 रन पूरे किए

विराट कोहली ने आखिरी वनडे में शतक जड़ते ही अपने अंतर्रराष्ट्रीय करियर के 17000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट ने यह कारनामा सिर्फ 363 पारियों में किया है। हालांकि द.अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला भी इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं मगर उन्हें 17 हजार का आंकड़ा छूने में 381 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

Ind vs SA : पता है भारत कब से वनडे सीरीज नहीं हारा है, जानने के लिए बदलने होंगे कैलेंडर

सबसे कम पारियों में 9500 रन बनाने वाले

एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली ने सबसे तेजी से 9500 रन बना दिए हैं। विराट ने इस मुकाम तक पहुंचने में 200 पारियां खेलीं। इसी के साथ उन्होंने अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। डिविलियर्स को यहां तक पहुंचने में 205 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

इतने कम मैच खेलकर ये 5 रिकॉर्ड बनाना सिर्फ विराट कोहली के बस की बात है

जितने शतक संगकारा ने 500 पारियों में बनाए, विराट ने 233 पारियों में बना दिए

लिस्ट ए क्रिकेट में विराट के अब 39 शतक हो गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने सिर्फ 233 पारियां खेली हैं। वहीं कुमार संगकारा को यहां तक पहुंचने के लिए 500 पारियां खेलनी पड़ी थीं। सचिन 60 शतकों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने इसके लिए 538 पारियां खेली थीं।

कोहली ने पूरे किए 100 कैच

विराट कोहली सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं एक अच्छे फील्डर भी हैं। वनडे मैचों में वह 100 कैच पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही वह सौरव गांगुली, सुरेश रैना और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के बराबर पहुंच गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk