आस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन इस्लामिक स्टेट ने दुनियाभर के लड़कों को लुभाने के बाद अब लड़कियों को भी अपने मोहजाल में फसाना शुरु कर दिया है. आस्ट्रेलियाई पुलिस की रिपोर्ट बीते दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया की कम से कम एक दर्जन युवतियां आतंकी संगठन का हिस्सा बनने के लिए घर से भागी हैं. इनमें से पांच सीरिया पहुंचने में सफल रहीं. चार तुर्की में पकड़ी गई. दो लापता हैं और एक को आस्ट्रेलिया में सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर मिल रहा प्रलोभन

गिरफ्तार 18 वर्षीय युवती ने बताया है कि आईएस में भर्ती करने वाले सोशल मीडिया के जरिए प्रलोभन दे रहे हैं. वे ऐसी महिलाओं को निशाना बना रहे हैं जो सीरिया और इराक जैसे संघर्षरत क्षेत्रों में आने के लिए आसानी से तैयार हो जाएं. विक्टोरिया पुलिस की सहायक आयुक्त ट्रैसी लिनफोर्ड ने बताया घर से भागने वाली युवतियों की आयु 18 से 20 साल के बीच है. इनमें से अधिकतर खूंखार आतंकवादियों के बारे में 'रूमानी' ख्याल रखती हैं और 'जिहादी दुल्हन' बनना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि इराक और सीरिया जाकर उनका जीवन बहुत अच्छा हो जाएगा. उन्होंने परिवार के सदस्यों से युवक और युवतियों के बदलते बर्ताव पर नजर रखने की अपील की है. पुलिस के अनुसार इसी दौरान कम से कम 30 आस्ट्रेलियाई युवक आईएस का हिस्सा बने हैं.

साभार: दैनिक जागरण

International News inextlive from World News Desk