साइबर फ्रॉड से बचाव! atm में अकसर करते हैं ये 5 गलतियां,हो जाएंगे शिकार

1. मशीन में न लगी हो कोई डिवाइस :

एटीएम पर कोई भी ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले ये जरूर चेक करें कि मशीन से कोई भी एक्स्ट्रा डिवाइसेज न जुड़ी हो। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब मशीन के साथ छेड़छाड़ कर फ्रॉड करने की कोशिश की गई है। ट्रांजैक्शन करने से पहले आसपास के माहौल पर भी नजर दौड़ा लें। कुछ भी संदिग्ध लगने पर वहां कोई भी ट्रांजैक्शन न करें।

साइबर फ्रॉड से बचाव! atm में अकसर करते हैं ये 5 गलतियां,हो जाएंगे शिकार

2. पिन कागज में लिखकर न जाएं :

यह अक्सर उन लोगों के साथ होता है जो अपना पिन भूल जाते हैं। याद रखने के लिए ये पिन को कागज में लिखे रहते हैं और एटीएम से पैसे निकालते समय वही कागज बाहर निकालते हैं। ऐसे में यदि आप कागज वहीं एटीएम में भूल गए, तो काफी बड़ा फ्रॉड हो सकता है। इसलिए यह गलती कतई न करें।

साइबर फ्रॉड से बचाव! atm में अकसर करते हैं ये 5 गलतियां,हो जाएंगे शिकार

3. पिन टाइप करते समय सावधानी :

एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय सबसे ज्यादा सतर्कता पिन नंबर को लेकर रखनी चाहिए। एटीएम में जब भी पिन इंटर करें तो इसका ध्यान रखें कि कोई पीछे से ताकझांक न कर रहा हो। पिन डालते समय अपने ट्रांजैक्शन पर फोकस रखें।

साइबर फ्रॉड से बचाव! atm में अकसर करते हैं ये 5 गलतियां,हो जाएंगे शिकार

4. रिसीप्ट को डस्टबिन में न फेंके :

अक्सर देखने को मिलता है कि लोग एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं और रिसीप्ट को डस्टबिन में फेंक देते हैं। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि फ्रॉड करने वाले रिसीप्ट में मौजूद डिटेल के आधार पर आपके एकाउंट से जुड़ी जानकारी निकाल सकते हैं।

साइबर फ्रॉड से बचाव! atm में अकसर करते हैं ये 5 गलतियां,हो जाएंगे शिकार

5. वेलकम स्क्रीन से पहले न निकलें :

पैसा निकालने के बाद एटीएम मशीन के पास से तभी हटें, जब आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाए। वेलकम स्क्रीन आने से पहले एटीएम मशीन नहीं छोड़नी चाहिए। अगर आप प्रोसेस अधूरा छोड़कर चले जाते हैं तो कोई भी आपके एकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk