बजट ग्राफ तैयार करें:

सबसे पहले आपको अपना बजट ग्राफ तैयार करना होगा। यह बजट ग्राफ आपकी वित्त का नियंत्रण करने में काफी मददगार होगा। इससे आप अपनी आय और व्यय पर काफी अच्छे से नजर रख सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी गणना करनी होगी कि सेवानिवृत्ति के बाद आपको अपने खर्चों के मुताबिक कितनी राशि व्यय करने की आवश्यकता होगी। इससे आप अपने वर्तमान में खुलकर इंज्वॉय कर सकते हैं और भविष्य को भी मजबूत कर सकते हैं।

कम समय में ज्यादा बचत:

कम समय में ज्यादा बचत यानी कि अपनी उम्र के शुरूआती दौर में अगर आपने अपनी मनी को सेव करना शुरू कर दिया तो यह आपके लिए बेहतर होगा। इससे आप ज्ाल्द से जल्द ज्यादा बचत करने में सफल होंगे। 45 तक की उम्र में आप एक अच्छी राशि सेव कर सकेंगे। यह किसी एक नहीं बल्िक कई मामलों में सच और फायदेमंद हैं। इसके साथ ही आपको यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आपको अपने रिटायमेंट के बाद तक लगभग कितना पैसा सेव करने की जरूरत है।

बुद्धिमानी से बचाएं पैसा:

सबसे बड़ा कदम तो यह है कि आपको यह सोचना होगा कि रिटायरमेंट लाइफ इंज्वॉय करने के लिए किन रास्तो से अपना पैसा कम समय में ज्यादा बचाया जा सकता है। इसके लिए आपको अनावश्यक खर्चों में कटौती करनी होगी। जैसे जरूरत के बगैर लेटेस्ट गैजेट, टैबलेट के साथ महंगी ड्रेसेज में पैसा न वेस्ट करें। इसके अलावा अपने बाहर डिनर में कटौती करें। आप सप्ताह में या महीने में एक बार बाहर डिनर पर जाएं।

आय के दूसरे वैकल्पिक स्रोत:

इसके साथ ही आय के दूसरे वैकल्पिक स्रोत पर भी दिमाग लगाएं। आप यह देखें की आपको नौकरी के अलावा और कहां से धन कमाने के वैकल्पिक स्रोत है। इनसे आपको लाइफ में एक किटी सपोर्ट मिल सकता है। जी हां जैसे आप कंसलटेंसी, फ्रीलासिंग या फिर इस तरह के और भी क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। ये आपके लिए एक मजबूत आधार नहीं लेकिन इनसे आपको साधारण आय हो सकती है। जिनसे आप छोटे मोटे बिल आदि का भुगतान और अपनी लाइफस्टाइल के साधारण शौक पूरे कर सकते हैं।

बुद्धिमानी से निवेश भी जरूरी:

इसके लिए पैसे का निवेश्ा भी जरूरी है लेकिन बुद्धिमानी पूर्वक। आपको अपना भविष्य और योजना को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए। यह ध्यान में रखना जरूरी होगा कि आपको कहां से कितना लाभ मिलेगा। ऐसे में जो लोग निवेश के बोर में ज्यादा नहीं जानते उन्हें निवेश से पहले सर्च करना जरूरी है। इसके अलावा जिस फील्ड में निवेश कर रहे हैं वहां के पूरी छानबीन करके ही करें।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk