5 बाइक जिनके दीवाने आज भी नहीं हैं कम

1. यामाहा आरएक्स 100 :

भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में आईकॉनिक बाइक्स की बात करें तो यामाहा आरएक्स 100 का नाम सबसे ऊपर आता है। साल 1976 में चर्चा में आई यह बाइक कुछ ही सालों में लोगों की पसंदीदा बन गई थी। साल 1976 से 2006 तक इस गाड़ी का प्रोडक्शन हुआ। फीचर्स -98 सीसी दो स्ट्रोक, रीड वॉल्व, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, गैसोलिन 7 पोर्ट टॉर्क इंडक्शन। -पावर : 11 बीएची -टॉर्क : 10.39 एनएम -ट्रांसमिशन : 4 स्पीड कॉन्सटेंट मेश, मल्टीप्लेट क्लच।

5 बाइक जिनके दीवाने आज भी नहीं हैं कम

2. राजदूत 350 आरडी :

80-90 के दशक में युवाओं की धड़कन बनी राजदूत 350 काफी पावरफुल बाइक्स में शुमार थी। इसके फीचर्स की बात करें तो इंजन : 347 सीसी दो स्ट्रोक इंजन पावर : 31 बीपीएच टॉर्क : 32.3 एनएम 6 गियर (एक नीचे और 5 ऊपर का पैटर्न) टॉप स्पीड : 160 किमी प्रति घंटा 16 सेकंड में 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड।

5 बाइक जिनके दीवाने आज भी नहीं हैं कम

3. येजदी रोडकिंग 250 :

येजदी को जावा लिमिटेड ने मैसूर में बनाया था। इस बाइक का प्रोड्क्शन 1978 से 1996 तक किया गया। इसमें सेमीऑटोमेटिक क्लच था जिसकी वजह से युवाओं ने इसे खूब पसंद किया। फीचर्स इंजन : 250 सीसी, दो स्ट्रोक साइकल, सिंगल सिलेंडर, टवीन एक्गजॉस्ट पावर : 16 बीएचपी टॉर्क : 2.43 Kgm ट्रांसमिशन : 4 गियर्स।

5 बाइक जिनके दीवाने आज भी नहीं हैं कम

4. बजाज कावासाकी कैलिबर :

हुड़ी बाबा....हुड़ी बाबा....वाला एड तो आपको याद होगा न। जी हां यह कावासाकी कैलिबर का विज्ञापन था। जो काफी चर्चित हुआ थां। बजाज ने 1998 से लेकर 2006 तक इस बाइक का निर्माण किया था। फीचर्स इंजन : 111.6 सीसी पावर : 7.8 पीएस टॉर्क : 8.1 एनएम ट्रांसमिशन : 4 गियर्स।

5 बाइक जिनके दीवाने आज भी नहीं हैं कम

5. हीरो होंडा करिज्मा :

हीरो होंडा ने साल 2003 में अपनी स्टाईलिश बाइक करिज्मा को लॉन्च किया था। इसका लुक युवाओं को खासा आकर्षित करता था। करिज्मा को देखकर ही बाद में बाइक में विंग्स लगने शुरु हो गए। फीचर्स इंजन : 223 सीसी पावर : 17.2 बीएचपी टॉप स्पीड : 132 kmph

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk