PATNA CITY: इस बार दशहरा के साथ मुहर्रम भी है। अफसर सुरक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। इसके बाद दिवाली और छठ फिर शताब्दी गुरुपर्व शुरू हो जा रहा है। ऐसे में दशहरा को लेकर डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने संयुक्तआदेश जारी किया है। जिसमें सुल्तानगंज, खाजेकलां, आलमगंज, पीरबहोर एवं फुलवारीशरीफ थाना एरिया को संवेदनशील मानते हुए अलर्ट किया गया है। गांधी मैदान, अगमकुआं थाना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, रामकृष्णनगर थाना अंतर्गत लॉज से विस्फोटक बरामद हो चुका है। ऐसे में सिमी और आईएम के स्लीपिंग सेल की मौजूदगी से इनकार नहीं किया गया है।

सिटी के 8ख् स्थान संवेदनशील

सिटी के सुल्तानगंज और बहादुरपुर थाना अंतर्गत ख्क्, अगमकुआं और खाजेकलां अंतर्गत नौ-नौ, आलमगंज में क्म्, चौक थाना में क्फ्, दीदारगंज में म्, मेहंदीगंज में ख् और मालसलामी में म् स्थानों को संवेदनशील माना गया है। ख्7 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर और जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं। करीब क्00 स्थानों पर विसर्जन के दौरान अफसर तैनात होंगे।