ध्‍यान से पढ़ लो,2017 में सोशल मीडिया ट्रेंड्स में होंगे ये पांच बदलाव
1. सोशल मैसेजिंग :
तकनीकी के विस्तार के साथ ही सोशल मीडिया के रूप में भी बदलाव आता जा रहा है। पहले जो बातें हम मेल से किया करते थे, अब फेसबुक और टि्वटर पर कर लेते हैं। इनसे एक कदम आगे हैं इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन, जी हां आने वाले समय में व्हॉट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और वीचैट जैसे कई मैसेजिंग एप्स तेजी से आगे बढ़ेंगे। इनके यूजर्स की संख्या आएदिन बढ़ती जा रही है।

ध्‍यान से पढ़ लो,2017 में सोशल मीडिया ट्रेंड्स में होंगे ये पांच बदलाव
2. फेक न्यूज से लड़ाई :

आमतौर पर खबर पढ़ने के लिए लोग टीवी व अखबारों पर भरोसा करते हैं। लेकिन जबसे सोशल मीडिया ने रफ्तार पकड़ी है लोग यहीं पर खबरें पढ़ना चाहते हैं। जिसका नतीजा यह हुआ कि, इन सच्ची घटनाओं व खबरों के बीच फेक न्यूज का चलन तेजी से बढ़ गया है। अक्सर आपको फेसबुक, टि्वटर और व्हॉट्सएप पर कई फर्जी खबरें सुनने और पढ़ने को मिल जाती है। ऐसे में कई देश एक ऐसी वेबसाइट पर काम करने लगे हैं जो सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों को ब्लैक लिस्ट कर देगा।

ध्‍यान से पढ़ लो,2017 में सोशल मीडिया ट्रेंड्स में होंगे ये पांच बदलाव
3. कंटेंट और वीडियो की सच्चाई :

सोशल मीडिया पर आई फर्जी कंटेंट की बाढ़ को रोकने के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं। यू-ट्यूब ने इसके लिए फेक वीडियो को फिल्टर करने का प्रयास भी किया है। इसके अलावा फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव और टि्वटर पेरिस्कोप जैसी नई सुविधाएं यूजर्स को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ताकि तेजी से फैलते फर्जी वीडियो पर लगाम लगाई जा सके। ऐसे में यदि कोई फेसबुक, यूट्यूब और टि्वटर पर लाइव करता है तो इसका मतलब यह है कि वह किसी एकाउंट से लाइव किया गया होगा। ऐसे में वीडियो असली है या नकली इसकी पहचान आसानी से हो सकेगी।

ध्‍यान से पढ़ लो,2017 में सोशल मीडिया ट्रेंड्स में होंगे ये पांच बदलाव
4. ऑगमेंटेड रिएल्टी :

ऑगमेंटेड रिएल्टी यानी (एआर) टेक्नोलॉजी तो पुरानी है लेकिन उम्मीद है कि 2017 में इस तकनीक का नए तरीके से प्रयोग किया जा सकेगा। मार्क जुकरबर्ग ने भी इस बात को स्वीकारा था, फेसबुक एआर पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है। हालांकि इस फीचर्स से सबसे ज्यादा फायदा बिजनेसमैन को होगा, ताकि उनकी कंपनी और प्रोडक्ट अपने कस्टमर से सीधे जुड़ सके। रिपोर्ट की मानें तो करीब 75 परसेंट बिजनेसमैन इस तकनीक के फेवर में है ताकि वह अपने ऑडियंस को सिर्फ इंफॉर्मेशन ही नहीं उनके एक्सपीरियंस भी शेयर कर सकें।

ध्‍यान से पढ़ लो,2017 में सोशल मीडिया ट्रेंड्स में होंगे ये पांच बदलाव
5. चैट बॉट :
यह एकतरह का मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो यूजर्स से सीधे बातचीत कर सकेगा। एंड्रायड के लिए 'गूगल एलो' और आईफोन के लिए 'सिरी' एप हैं, यह चैटबॉट की तरह की काम करेंगे। यानी कि आप एलो या सिरी से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर आप किसी बाहरी जगह जाते हैं और आपको पता लगाना है कि आप जिस जगह खड़े हैं वहां से सबसे नजदीक कौन सा होटल और रेस्टोरेंट है। ऐसे में आप एलो या सिरी पर जाकर नजदीकी रेस्टोरेंट के बारे में पूछ सकते हैं, जिसके जवाब में आपको पास के सभी रेस्टोरेंट व होटल का नाम और एड्रेस दिखा देगा। चैट बॉट एक तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरह काम करता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk