1. सेविंग से कर्ज चुकाना :
जरूरत पड़ने पर किसी से कर्ज या उधार लेना गलत नहीं है लेकिन कर्ज चुकाने के लिए सेविंग्स से पैसे निकालना बड़ी बेवकूफी है। अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि अपनी सेविंग्स से कर्ज का पेमेंट करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सेविंग्स के पैसों को सिर्फ और सिर्फ इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करें। वहीं कर्ज की किश्तों को ऑटो मोड में डाल दें, इससे आपके कर्ज का भुगतान हर माह होता रहेगा।

2. बिना बजट के खर्च करना :
आपका फ्यूचर में फाइनेंशियल स्टेटस कैसा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पैसा किस तरह और कहां खर्च करते हैं। खासतौर पर सैलरी आते ही लोग बेहिसाब पैसा खर्च करने लगते हैं, इससे बजट तो बिगड़ता ही है साथ ही जरूरत के हिसाब से पैसा ज्यादा खर्च हो जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि हर माह खर्च की एक लिस्ट बना लें।

आप करते हैं ये पांच गलतियां,तभी होती है पैसों की कमी

3. इमरजेंसी फंड न मेनटेन करना :
हर परिवार की एक निश्चित आमदनी होती है ऐसे में हर कोई उसी हिसाब से खर्च करता है। लेकिन खर्च का ग्राफ थोड़ा बढ़ते ही यह बैलेंस बिगड़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक इमरजेंसी फंड को मेनटेन करके चलें। ताकि मुश्किल परिस्थितियों में वो काम आ सके।

4. उतना कर्ज दें जितना वसूल पाएं :
पैसों की घटा-बढ़ी तो सभी के साथ होती है। ऐसे में दोस्त या रिश्तेदार ही आपके काम आते हैं। दूसरों की मदद करना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन यह मदद भी एक सीमा के अंदर ही होनी चाहिए। पैसों से मदद तब तक करनी चाहिए जब तक आपके मासिक बजट पर असर न पड़े। और कर्ज उतना ही देना चाहिए जितना आप वसूल सकें।

5. वैल्यू घटाने वाली असेट में निवेश :

किसी वाहन को खरीदने के लिए कर्ज लेना वैल्यू घटने वाली असेट में निवेश करना है। क्योंकि समय बीतता जाता है तो इसकी कीमत कम होती जाती है। ऐसे असेट पर निवेश करना फायदेमंद नहीं होता क्योंकि इससे आपकी कुल संपत्ति में कोई इजाफा नहीं होता है।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk