*आईफोन 6एस और 6एस प्लस डी टच और डिस्प्ले तकनीक से युक्त है। एप्पल की यह नई पेशकर फोन चार धातुओं में उतारी गई है। जो कि पिछले आईफोन का अपग्रेड वर्जन है। एप्पल ने आईफोन 6एस और 6एस प्लस दोनों में अपना A9 3rd जनरेशन 64-बिट चिपसेट दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि A8 की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा तेज है। साथ ही, 90 प्रतिशत ज्यादा तेज ग्राफिक्स है।

*हालांकि कंपनी की यह पेशकश अपग्रेड वर्जन है इसलिए ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। सबसे खास बात तो यह है कि इन दोनों की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है। है। अमेरिका में लॉन्च हुई इन डिवाइसेस को भारतीय रुपये में बदलने पर इनकी कीमत क्रमश 42,185 रुपये और 48,685 है। वहीं टैक्स आदि सब जोड़कर बस ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये खर्च होंगे।

*अभी ये डिवाइसेस अमेरिका में लॉन्च हुई हैं। हालांकि भारत के बारे में कंपनी ने अभी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि एप्पल इसे दीवाली के आस पास भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इससे उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर के शुभारंभ तक बाजार में आ जाएगा। इसलिए थोड़ा धैर्य रखकर आप एप्पल की इन डिवसेस का इंतजार करें।

*अमेरिका में इन डिवाइसेसे के लिए कंपनी ने एक खास स्कीम निकाली है। वहां पर एप्पल आईफोन 6एस खरीदने के बाद उसका भुगतान 24 महीने के अंदर किया जा सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि अगर 12 महीनों तक लगातार भुगतान किया जाता है कि तो इसके बाद आप अपनी डिवाइस को न्यू मॉडल से स्वैप कर सकते हैं। इससे लोग इसे खरीदने के लिए आकर्षित होंगे।

*वहीं भारत में अगर दीवाली तक ये डिवासेस बाजार में उतरती हैं तो कंपनी यहां के लिए भी कई सारी स्कीम निकालेगी। सूत्रों की मानें तो भारत में वृद्धि के लिए कंपनी यहां पर भी अपना प्रचार अभियान काफी तेजी से कर सकती है। जिसके लिए यहां पर भी वह लोगों को इसको खरीदने और कीमत का भुगतान करने में सहूलियत देगी। जिसके लिए बैंकों से कान्टैक्ट कर सकती है।

Technology News inextlive from Technology News Desk