ज्यादा मेहनत करने से नहीं मिलती है सफलता

यदि आप सोचते हैं कि ज्यादा व्यस्त रहने से ज्यादा काम होते हैं तो आप गलत हैं। दुनिया के अधिकतर सफल लोग काम करने के तरीके को ही बदल देते हैं। ये लोग काम कम करते हैं लेकिन उसे इस तरह करते हैं कि उसमें रिजल्ट ज्यादा से ज्यादा बेहतर होता है। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के.ए. एरिक्सन द्वारा की गई स्टडी के मुताबिक खास परफॉर्मर्स दिन में 4.5 घंटे से ज्यादा काम नहीं करते। ये लोग अपने टास्क को 90 मिनट के सेशन में बांट देते हैं जिसमें 20-30 मिनट का ब्रेक लिया जाता है। जिससे वो अपने काम पर पूरा फोकस कर पाते हैं। लक्ष्य को जल्दी पाने के लिए गैरजरूरी कामों पर ध्यान नहीं दिया जाता।

कम सोते हैं सफल लोग

याहू की सीईओ मेरिसा मेयर, ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी यापेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूयी इन सभी में एक चीज कॉमन है। ये सभी लोग सुबह जल्दी उठते हैं। जल्दी उठने का एक कारण यह भी है कि यह सब लोग बहुत कम समय के लिए सोते हैं। मेरिसा मेयर केवल छह घंटे सोती हैं जबकि इंदिरा नूयी को सोने के लिए केवल 4 घंटे ही काफी होते हैं। एपल के सीईओ टिम कुक सुबह 4:30 बजे से ही काम शुरू कर देते हैं। जैक डोर्सी सुबह 5:30 बजे उठते हैं और 6 मील लंबी जॉगिंग पर निकल जाते हैं। अधिकतर लोग जब सो रहे होते हैं तब ये लोग अतिरिक्त समय को क्रिएटिव थिकिंग और बॉडी को फिट रखने में इस्तेमाल करते हैं

काम से हो प्यार तो बढ जाता है सक्सेस का चांस

आप जानते हैं कि वारेन बफे, कार्लोस स्लिम या मार्के जुकरबर्ग जिस जगह है वो आज उस जगह नहीं होते अगर वो अपने काम से प्यार नहीं करते। ये लोग जो करते हैं उसे पूरी तरह एन्जॉय करते हैं। अगर आप अपने काम से प्यार नहीं करते तो आप अपने काम में सफल भी नहीं हो सकते। एक रिसर्च के मुताबिक अगर कर्मचारी खुश हो तो उसकी प्रोडक्टिविटी 12 फीसदी बढ़ जाती है।

खुद का ख्याल रखते हैं सफल लोग

सफल शख्सियतों को पता है कि सफल होने की जिम्मेदारी उनकी है। वो अपने हेल्थ से लेकर फाइनेंस सभी को समय-समय पर जांचते रहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपकी सेहत खराब है तो आपकी प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ेगा। इसी तरह अगर आपकी वित्तीय स्थिति खराब है तो आप प्रोडक्टिव करने के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करते हैं सफल व्यक्ति

सफल व्यक्तियों में यह खासियत होती है कि वे अपने फोकस को कई चीजों पर लगाने के बजाय केवल एक पर ही केन्द्रित करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की एक रिसर्च के मुताबिक अगर आप कई कामों को एक समय में करते हैं तो इससे आपके असफल होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसलिए एक समय में मल्टीपल टास्क से अच्छा है कि एक टास्क पर फोकस होकर काम किया जाएगा। इससे आपकी सफलता का प्रतिशत बढ़ जाएगा। उसी टास्क पर फोकस करें जो अभी आपके हाथ में है।

Business News inextlive from Business News Desk