एवरेस्ट पहुंचा पांच साल का बच्चा

बिहार के दरभंगा जिले में जियोग्राफी टीचर राजीव सौमित्र का पांच वर्षीय बेटे हर्षित सौमित्र ने एवरेस्ट के बेस कैंप पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाले बच्चे के उम्र मात्र सात साल थी. गौरतलब है कि हर्षित ने एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंचकर तिरंगा फहराया और देश का नाम रोशन किया. हर्षित के पिता राजीव सौमित्र भी एक पर्वतारोही हैं और पिछले साल ही एवरेस्ट को फतह कर चुके हैं. हर्षित के पिता ने बताया कि वे अपने बच्चे को पर्वतारोही बनाकर सारे अवार्ड्स जीतना चाहते हैं.

एवरेस्ट पर मनेगा जन्मदिन

अपनी कामयाबी से उत्साहित हर्षित सौमित्र ने कहा है कि वह अगले पांच सालों में एवरेस्ट फतह करने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही वह अपना बर्थडे भी एवरेस्ट पर मनाना चाह रहे हैं. अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए हर्षित ने कहा जब मैं थोड़ी दूर आगे बढ़ा, तो मैंने अपने सर को ढक लिया था. तब बर्फ गिरने लगी थी. जब हम बेस कैम्प पंहुचे, तो जूतों में क्रैप लगा. वहां पहुंचकर हमने तिरंगा भी लहराया और बोला- जय हिंद, जय भारत.' इसके साथ ही हर्षित के पिता ने कहा 'जहां तक मेरे बेटे की बात है, पढ़ाई के साथ अगर वह माउंटेन पर जाना चाहता है, तो मुझे कोई एतराज नहीं है. हम इसको आगे बढ़ने का पूरा मौका देंगे. यह हमेशा एवरेस्ट पर जाने की जिद करता है.'

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk