RANCHI : दुर्गा पूजा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शहर में पांच सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गुरुवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि आसमान से नजर रखने के लिए तीन ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग के लिए सभी थानों में अलग से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पूजा में व्यवस्था बनाए रखने में एनसीसी के 60 और सिविल डिफेंस के 103 कैडेट रांची पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। गुरुवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिस लाइन में एनसीसी व सिविल डिफेंस के इन कैडेंट्स को उनकी ड्यूटी से संबंधित जानकारी दी। मालूम हो कि प्रमुख पूजा पंडालों में इन कैडेट्स को ड्यूटी दी गई है.ट्रैफिक रेगुलेट करने में भी पुलिस को ये सहयोग कर रहे हैं।

चलाया जागरूकता अभियान

झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ ने गुरुवार को कचहरी चौक से लेकर मेन रोड स्थित ओवरब्रिज तक जागरूकता अभियान चलाया। पूजा के दौरान कैसे सतर्क रहें, इस बाबत फुटपाथ दुकानदारों को जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि अगर कहीं कोई लावारिस सामान दिखे तो उसे उठाने की बजाय तुरंत प्रशासन को सूचना दें। इस मौके पर मौके पर इश्तियाक अमजद, मो फिरोज , विनय कुमार दास, शहोदरी देवी, दिनेश पासवान समेत कई सदस्य मौजूद थे।