धनतेरस पर 500 करोड़ का हुआ बिजनेस, हर सेगमेंट के मार्केट में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

ALLAHABAD: नोटबंदी के बाद जीएसटी की मार झेल रहे व्यापारियों को धनतेरस ने काफी राहत दी है। व्यापारियों के उम्मीद के मुताबिक मंगलवार को इलाहाबाद के मार्केट पर मां लक्ष्मी की कृपा हुई और मार्केट पर धन वर्षा हुई। कस्टमर्स को लुभाने के लिए गिफ्ट, छूट और ईएमआई के खूब ऑफर थे और इन सब ऑफर्स का असर यह रहा कि धनतेरस पर करीब 500 करोड़ का बिजनेस हुआ।

यहां इतनी हुई धनवर्षा

मार्केट टोटल बिजनेस

सर्राफा 100-110 करोड़

टू व्हीलर 140-150 करोड़

फोर व्हीलर 50 से 60 करोड़

कॉमर्शियल व्हीकल 40 से 50 करोड़

रियल एस्टेट 20 से 25 करोड़

बर्तन 15 से 20 करोड़

इलेक्ट्रानिक्स 15 से 20 करोड़

ड्राईफ्रूट व मिठाई 5 से 6 करोड़

फर्नीचर 4 से 5 करोड़